बेअसर है मोदी का भाषण ढोलमारा खेल मैदान में कांग्रेस की सभा में बाेले राहुल गांधीफोटो संख्या-201 से 210 कैप्सन-राहुल गांधी की सभा से जुड़ी तस्वीर प्रतिनिधि, कटिहारजिले के सालमारी स्थित ढोलमारा खेल मैदान में गुरुवार को आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डेढ़ वर्षों के कामकाज पर असंतोष जताते हुए देश की जनता के साथ वादा खिलाफी का आरोप लगाया. वहीं दूसरी तरफ मोदी की बिहार में हो रही चुनावी सभा पर भी तंज कसा. राहुल ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर मोदी की करीब 17 सभाएं हुई है. मोदी के भाषण का जादू इस बार बिहार की होशियार जनता पर नहीं पड़ रही है. बौखलाहट में मोदी अब बिहार की जनता को अलग-अलग तरीके से गाली दे रही है. मोदी के थ्री इडियट वाला बयान पर राहुल ने कहा कि मोदी बौखलाहट में बिहार की जनता को गाली देने पर तूली है. उन्होंने आसमान छूती दाल की कीमत से लेकर हरियाणा में दलित बच्चों को जला कर मारने व दादरी की घटना को लेकर जम कर मोदी पर निशाना साधा. मोदी की वजह से थाली से दाल गायब : मीराचुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा के पूर्व स्पीकर मीरा कुमार ने कहा कि मोदी सरकार ने मेहनतकश की कोई पूछ नहीं है. दाल की कीमत आसमान छू रही है. जमाखोरों के हाथ में दाल सौंप कर मोदी सरकार गरीबों की थाली से दाल को गायब कर दिये हैं. मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र के मोदी सरकार वर्षों से बनी भारतीय संस्कृति को समाप्त कर देश में भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना चाहती है. उन्होंने कांग्रेस व महागंठबंधन के प्रत्याशियों को चुनाव में जिताने की अपील की. समाज को तोड़ना चाहती है मोदी सरकार : गुलाम नबीपूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि देश की आजादी में कांग्रेस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की सरपरस्ती में देश के सभी लोगों के खून-पसीने से यह देश आजाद हुआ. साठ साल में कांग्रेस के शासनकाल में देश में भाईचारा रहते हुए काफी प्रगति की. संप्रदायिक स्वभाव व आपसी भाईचारा देश की विकास की बुनियाद है. भाजपा इस देश की संस्कृति व आपसी भाईचारे को समाप्त करना चाहती है. कई राज्यों में भाजपा इस तरह का काम कर रही है. बिहार अभी भी इससे बचा हुआ है. बिहार की जनता काफी जागरूक है और नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के जुमलेबाजी को समझ रही है. -सुरक्षा व्यवस्था रही पुख्ताकांग्रेस उपाध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रही. मैदान में आने-जाने वालों के लिए जहां मेटल डिटेक्टर से जांच कर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. वहीं विभिन्न चौक-चौराहों पर भी सुरक्षा व्यवस्था थी. राहुल गांधी के आने वाले रास्ते से लेकर मंच तक पूरी व्यवस्था एसपीजी ने अपने घेरे में ले रखी थी. जबकि चार-पांच थाने के पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थी. -मीडिया के लिए नहीं थी कोई व्यवस्थाराहुल की चुनावी सभा में न तो कोई पत्रकार दीर्घा बनाया गया था और न ही मीडिया को कवरेज करने के लिए कोई मुकम्मल जगह दी गयी थी. ‘डी’ घेरा तक बनाये गये बैरियर के बीच किसी तरह मीडिया कर्मियों ने समाचार संकलन किया. कड़ी धूप में घंटों इंतजार के बीच पीने की पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं थी. -राहुल की झलक पाने को बेताब थे युवामैदान में उमड़ी भीड़ राहुल की एक झलक पाने के लिए बेताब दिख रहे थे. जैसे ही राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर 3.40 बजे पूर्वाह्न में उतरा, युवाओं ने उत्साह से भर कर जम कर नारेबाजी की. हालांकि सभी आयु वर्ग के महिला व पुरुषों ने राहुल गांधी के दीदार के लिए बेताब थे. लेकिन युवाओं का जोश देखते ही बनता था. राहुल को देखने पहुंची भीड़ की हालत यह रही कि एक घंटे तक सालमारी बाजार व मैदान तक लोगों का जत्था जमा रहा. वाहनों का काफिला से घंटों जाम लगा रहा. पुलिस को जम कर मशक्कत करनी पड़ी.
BREAKING NEWS
बेअसर है मोदी का भाषण
बेअसर है मोदी का भाषण ढोलमारा खेल मैदान में कांग्रेस की सभा में बाेले राहुल गांधीफोटो संख्या-201 से 210 कैप्सन-राहुल गांधी की सभा से जुड़ी तस्वीर प्रतिनिधि, कटिहारजिले के सालमारी स्थित ढोलमारा खेल मैदान में गुरुवार को आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ओर जहां प्रधानमंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement