आजमनगर : गोरखधाम मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए तरस रहा है. सवाल उठता है कि कब बहुरेंगे गोरखधाम मंदिर के दिन. यहां की एक-एक ईंट प्राचीनता को दर्शाती है. इससे यह पता चलता है कि गोरखधाम मंदिर कितना प्राचीन है. पूर्व में मंदिर का 1800 ई का एक नक्शा मिला था, जो अभी खो चुका है.
इसकी नकल की जवाबदेही को पूरा करने का काम तत्कालीन हल्का कर्मचारी रंजन उपाध्याय को सौंपा गया था. इसके अलावा कोई दूसरा ठोस प्रमाण नहीं मिला था. उक्त नक्शे के अध्ययन में मंदिर के नाम कई एकड़ भूमि होने की बात सामने आयी थी.