बरारी : भगवती मंदिर में पूरी होती है मनोकामना फोटो नं. 34 कैप्सन-भगवती मंदिर बरारी.प्रतिनिधि, बरारीऐतिहासिक बरारी की धरती पर लगभग सौ साल प्राचीन की देवी मां की प्रतिमा स्थापना से ही भगवती मंदिर बरारी शक्ति पीठ के रूप में पूजा की जाती है. मान्यता है कि भक्तों की मुरादें पूरी होती है. बरारी प्रखंड का अति प्राचीन वैष्णवी भगवती मंदिर में वर्षों से वैदिक रीति-रिवाज के मुताबिक प्रात: कालीन समय में मंदिर के प्रांगण में देवी मां की पूजा अर्चना की जाती है. विजया दशमी पर मंदिर प्रांगण में स्वच्छ वातावरण में विधिवत पूजा की जा रही है. आस्था का प्रतीक देवी मां की पूजा अर्चना में महिलाएं काफी श्रद्धा भाव के साथ रोजाना मंदिर में दीपक एवं धूप जला कर पूजा अर्चना कर अपने परिवार में सुख शांति, कारोबार में तरक्की आदि की कामना करते हैं. मंदिर का इतिहास रहा है कि स्थापना काल से ही स्थानीय बाबा नरसिंह सिंह देवी माता के पूर्ण भक्तों में जाने जाते थे. उन्होंने बलि प्रथा को समाप्त कराया था. तभी से बलि पड़ना बंद है. भगवती मंदिर के अधीन काफी जमीन महाराजा दरभंगा के द्वारा दी गयी थी. भगवती मंदिर बरारी के नाम महाविद्यालय भी स्थापित है. मंदिर में सैकड़ों की संख्या में विवाह संपन्न होता है. एक छोटा सा धर्मशाला एवं पुस्तकालय भी है. मंदिर में महादेव, पार्वती माता,बजरंगबली, मां सरस्वती की प्रतिमा सुसज्जित स्थापित की गयी. परंपरा है कि देवी मां के आदेश यानी फुलायस के बाद ही विसर्जन किया जाता है. विसर्जन के वक्त मंदिर कमेटी एवं प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये जाते हैं. दशहरा में नवरात्रा पर भव्य मेला का आयोजन भी किया जा रहा है. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष वरुण झा, सचिव पंकज कुमार यादव, कोषाध्यक्ष धनजीत यादव सहित पूजा समिति पूरी व्यवस्था में लगे हुए हैं. सेमापुर बाजार में स्थापित दुर्गा मंदिर, भवानीपुर दुर्गा मंदिर, विशनपुर गुंजरा दुर्गा मंदिर, राजापाखड़ दुर्गा मंदिर, देवी स्थान भैसदीरा दुर्गा मंदिर, काबर दुर्गा मंदिर, सकरैली दुर्गा मंदिर, सूजापुर कालिकापुर दुर्गा मंदिर, बलुआ दुर्गा मंदिर सहित मंदिरों में पूजा अर्चना से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. वहीं मेला एवं सजावट एवं कई कार्यक्रमों की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. प्रशासन भी चुनाव एवं पूजा को लेकर काफी चुस्त-दुरुस्त दिखायी दे रहे हैं.
BREAKING NEWS
बरारी : भगवती मंदिर में पूरी होती है मनोकामना
बरारी : भगवती मंदिर में पूरी होती है मनोकामना फोटो नं. 34 कैप्सन-भगवती मंदिर बरारी.प्रतिनिधि, बरारीऐतिहासिक बरारी की धरती पर लगभग सौ साल प्राचीन की देवी मां की प्रतिमा स्थापना से ही भगवती मंदिर बरारी शक्ति पीठ के रूप में पूजा की जाती है. मान्यता है कि भक्तों की मुरादें पूरी होती है. बरारी प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement