कटिहार: सरपंच के विरुद्ध साजिश रच कर स्वयं दुकान से समान निकाल कर आग लगाने की घटना को अंजाम दिया. जिसमें सरपंच को नामजद किया गया है. जिसको लेकर विवाद बढ़ी, लोगों ने सड़क जाम कर हो-हंगामा किया. डंडखोरा थाना क्षेत्र के सौरिया बाजार में ग्रामीणों ने सरपंच पर गुमटी में आग लगाने के विरुद्ध आरोप को लेकर कटिहार-सनौली मुख्य मार्ग को घंटों अवरोध कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस दलबल के साथ सौरिया बाजार पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया. इस क्रम में मुख्य मार्ग तकरीबन एक घंटा से भी अधिक समय तक बाधित रहा.
घटना के संदर्भ में स्थानीय थाना अध्यक्ष अनिल कुमार यादवेंदु ने बताया कि छह अक्तूबर की देर रात सौरिया बाजार से एक फोन आया कि गुमटी में आग लग गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष पुलिस दल बल के साथ सौरिया बाजार पहुंचे. जहां प्रकाश मंडल की गुमटी में आग लगी थी. जिसे कुछ लोग बुझा रहा थे. घटना को लेकर बीते शनिवार को दुकानदार ने दुकान जलाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने आया. जिसमें अपना गुमटी जलाने का आरोप सरपंच दिनेश मंडल सहित अन्य पर लगाया. सरपंच पर आरोप को लेकर वादी प्रकाश कुमार का आवेदन रख कर मामले की अनुसंधान करने की बात कही. इधर इस बात से स्थानीय लोग भी नाराज थे कि सरपंच पर आरोप गुमटी जलाने का क्यों लगाया गया. जिसे लेकर ग्रामीण प्रकाश मंडल के पीछे वास्तविकता जानने के लिए लग गये. उसी क्रम में बीती रात प्रकाश मंडल को अपने दुकान के बगल वाले दुकान से समान निकालते स्थानीय लोगों ने दबोच लिया. जिसे वह अन्यत्र ले जा रहा था. जिस पर यह बात सामने आयी कि प्रकाश मंडल ने संजय साह के कहने पर अपने दुकान से समान निकाल कर उसे आग के हवाले कर दिया था. इस बात की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने कटिहार-सौनेली मुख्य मार्ग घंटों बाधित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही डंडखोरा पुलिस सौरिया बाजार पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गयी. कुछ देर पश्चात बाधित मार्ग को चालू कराया गया. इस संदर्भ में साजिशकर्ता प्रक ाश मंडल पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि संजय अपराधी प्रवृत्ति का है. उसे बीते दिन पूर्व शहर के सिरसा चौक पर हुई डकैती में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जिसे लेकर संजय ने प्रकाश को सरपंच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के साजिश रचने को कहा था.