फलका : फलका थाना क्षेत्र के गिरियामा मोरसंडा मार्ग पर खरखरिया घाट के समीप शुक्रवार को दिन दहाड़े लगभग दो बजे दो अज्ञात अपराधी घात लगा कर देशी पिस्तौल दिखा कर एक निजी बैंक सहायक प्रबंधक से 45 हजार नकद सहित मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गया. पीडि़त ने फलका थाना में आवेदन देकर दोनों अपराधियों पर मामला दर्ज कराया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोढ़ा के निजी बैंक माइक्रोफाइनेंस के सहायक प्रबंधक राजीव कुमार अपने बाइक बीआर-39जीए-6079 से मोरसंडा गांव किसी कार से जा रहे थे. इसी क्रम में गिरियामा मोरसंडा मार्ग के खरखरिया घाट के समीप दो अपराधी घात लगा कर बैठे थे. जैसे ही पीडि़त राजीव कुमार का मोटरसाइकिल वहां पहुंचा. अपराधियों ने पिस्तौल तान दिया और उनके पास से नकद पैंतालीस हजार तथा मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया.
जैसे ही घटना की खबर फलका पुलिस को लगी. फलका पुलिस ने चारों बगल नाकाबंद कर दी है. परंतु अपराधी भागने में कामयाब रहा. हालांकि पीडि़त के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं फलका थानाध्यक्ष सत्यनारायण राय ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी किया जा रहा है. वहीं इस घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है.