कटिहार: शहर के बनियां टोला स्थित बनियां टोला पूजा समिति के द्वारा दुर्गापूजा के अवसर पर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. विभिन्न संघ समिति क्लब के द्वारा बड़े मंदिर लोकप्रिय जगहों का प्रतिबिंब को रखकर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. इस बार सबसे अलग हटकर बनियां टोला पूजा समिति पंडाल का निर्माण करा रहे है.पश्चिम बंगाल के नदिया जिले से आये पंडाल निर्माण के कारीगर काशीनाथ ने बताया कि सोच के आधार पर एक मंदिर नुमा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. इस पंडाल के निर्माण में शंख का प्रयोग किया जा रहा है. जो लोगों केा बेहद पसंद आयेगा. उन्होंने बताया कि पाचवीं पूजा तक पंडाल निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. बताते चले कि बनियां टोला पूजा समिति प्रत्येक वर्ष ऐसे आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराते हैजो जिलेभर में लोगों के बीच चर्चा का विषय रहता है.
बंगाली रीति-रिवाज से होता है पूजा
समिति के द्वारा आयोजित दुर्गापूजा में बंगाली रीति- रिवाज के अनुसार पूजा की जाती है. खासबात यह है कि बिहारी व बंगाली समुदाय के लोग साथ मिलकर पूजा करते हैं.