17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे को हो रहा है लाखों का नुकसान

कटिहार: कटिहार में रेल मंडल कार्यालय संचालित होता है. इसके बावजूद रेल प्रशासन की नाक के नीचे कैसे रेलवे क्वार्टरों पर अवैध कब्जा है. इसकी पड़ताल प्रभात खबर ने सोमवार को की. अनाधिकृत रूप से रेलवे क्वार्टरों में रह रहे लोगों से रेलवे को राजस्व की क्षति हो रही है. बावजूद इसके रेलवे द्वारा पानी, […]

कटिहार: कटिहार में रेल मंडल कार्यालय संचालित होता है. इसके बावजूद रेल प्रशासन की नाक के नीचे कैसे रेलवे क्वार्टरों पर अवैध कब्जा है. इसकी पड़ताल प्रभात खबर ने सोमवार को की. अनाधिकृत रूप से रेलवे क्वार्टरों में रह रहे लोगों से रेलवे को राजस्व की क्षति हो रही है. बावजूद इसके रेलवे द्वारा पानी, बिजली व सफाई का लाभ दिया जा रहा है.

खास कर रेलवे क्षेत्र अंतर्गत ड्राइवरटोला, गार्ड पाड़ा, मॉडल स्टेशन बिल्डिंग आदि मुख्य है. ड्राइवर टोला स्थित ऐसे सैकड़ों क्वार्टर हैं.

इसमें कुछ ऐसे क्वार्टर हैं, जो रेल कर्मी के नाम से आवंटित है. शेष क्वार्टरों में अवैध तरीके से कब्जा है. इस पर रेल यूनियन के नेताओं व दबंगों का कब्जा है. कुछ ऐसे क्वार्टर भी हैं, जिसे एक रेल कर्मी के नाम से दो से तीन क्वार्टर आवंटित कर दिया गया है. खबर है कि पद के अनुसार दो से तीन क्वार्टर आवंटित कर टाइप एक से टाइप दो की सुविधा रेलवे द्वारा दी गयी है. कुछ इसी प्रकार की स्थिति गार्ड पाड़ा व अन्य खाली पड़े क्वार्टरों की भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें