फोटो संख्या-8 कैप्सन-धूप में इसी तरह घर लौटते हैं बच्चे.प्रतिनिधि, कटिहारलगातार आग उगल रही धूप व गरमी से जहां एक ओर त्राहिमाम कर रहे हैं वही दिन में सरकारी विद्यालय का संचालन होने से बच्चों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह के सात बजे से ही सूर्य देवता आग उगलना शुरू कर देते हैं. लेकिन इस वर्ष गरमी व धूप के जलन का एहसास काफी कम रहता है. 11 बजे के बाद गरम हवा चलने लगती है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. लोग जरूरी काम से ही बाहर निकलते हैं. अन्यथा घर में ही दुबके रहते हैं. इस भीषण गरमी व धूप में पढ़ाई कर घर लौटते हैं, तो काफी परेशानी उठानी पड़ती है. ऐसे में बच्चों को लू लगने का भी खतरा बना रहता है. मॉर्निंग स्कूल की मांगबिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मो तमीजउद्दीन ने डीइओ से विद्यालय का संचालन मॉर्निंग करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस आग उगलने वाली धूप व गरमी से बच्चों को विद्यालय आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. मॉर्निंग होने से बच्चों को कुछ हद तक राहत मिलेगी. कहते हैं डीइओडीइओ श्रीराम सिंह ने कहा कि वर्तमान में विभाग की ओर से ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है कि विद्यालय का संचालन मॉर्निंग में हो. आदेश आने पर ही कोई निर्णय लिया जायेगा.
आग उगलती धूप व गरमी से स्कूली बच्चे परेशान
फोटो संख्या-8 कैप्सन-धूप में इसी तरह घर लौटते हैं बच्चे.प्रतिनिधि, कटिहारलगातार आग उगल रही धूप व गरमी से जहां एक ओर त्राहिमाम कर रहे हैं वही दिन में सरकारी विद्यालय का संचालन होने से बच्चों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह के सात बजे से ही सूर्य देवता आग उगलना शुरू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement