फोटो नं. 32 कैप्सन-ट्रांसफार्मर बदले जाने को लेकर प्रदर्शन करते बलरामपुर . प्रखंड के शाहपुर पंचायत अंतर्गत बांसबाड़ी गांव में बिजली ट्रांसफॉर्मर जलने के 15 दिन गुजरने के बाद भी ट्रांसफॉर्मर ठीक करने या बदलने का कार्य विभाग द्वारा नहीं किये जाने से ग्रामीण आक्रोशित होकर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हाजी मो महीबुल हक, मो मजरूल हक आदि ने बताया कि बिहार सरकार बिजली विभाग द्वारा कहा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र में जले हुए ट्रांसफॉर्मर को तीन दिनों में बदला जाय, 15 दिन गुजरने के बाद भी विभागीय कोई कार्रवाई नहीं हुआ है. जबकि विभाग को इसकी सूचना उसी दिन दिया गया है. वहीं पंचायत के मो तसव्वर आलम, मो इनतसार आलम ने बताया कि एक सप्ताह में नया ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया तो ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किया जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि इस उमस भरी गर्मी में ट्रांसफॉर्मर जलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रहा है. साथ ही विभाग को राजस्व की भी हानि हो रही है. इस अवसर पर मो सलीमुद्दीन, जकी अशरफ, प्रवेज आलम, मुशफिक आलम, शादाब आलम, मो सल्लेह हसन, नूरशीद एकबाल, सब्बाह आलम, मो हैजुल आदि लोगों ने विरोध प्रदर्शन में शामिल होते हुए आक्रोश व्यक्त किया.
BREAKING NEWS
जले ट्रांसफार्मर को बदलने को लेकर किया प्रदर्शन
फोटो नं. 32 कैप्सन-ट्रांसफार्मर बदले जाने को लेकर प्रदर्शन करते बलरामपुर . प्रखंड के शाहपुर पंचायत अंतर्गत बांसबाड़ी गांव में बिजली ट्रांसफॉर्मर जलने के 15 दिन गुजरने के बाद भी ट्रांसफॉर्मर ठीक करने या बदलने का कार्य विभाग द्वारा नहीं किये जाने से ग्रामीण आक्रोशित होकर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement