कोढ़ा (कटिहार) : एनएच-81 पर मंगलवार को एक अनियंत्रित बस ने साइकिल सवार राधे राय (40) को कुचल दिया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने एनएच-81 को जाम कर दिया.
आक्रोशित ने पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर डटे रहे. घटना की जानकारी मिलने के बाद बीडीओ, थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर किसी तरह जाम को समाप्त कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार एनएच-81 के डिघरी पेट्रोल पंप के समीप रास्ता संकरा होने के कारण कोढ़ा से कटिहार जा रही लक्ष्मी ट्रेवल्स ने साइकिल सवार रायघरवा टोला निवासी राधे राय को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने एनएच-31 को दो घंटे तक सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया और मृतक के परिजनों को मुआवजे दिलाने की मांग पर अड़े रहे.
मृतक उत्तर सिमरिया पंचायत के वार्ड संख्या एक का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि संजय झा व नरेंद्र मिश्र मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने जुट गये. लोग उनकी एक बात सुनने को तैयार नहीं हुए. राधे राय मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.
घटना की सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष बासुकीनाथ झा, एसआइ नंद किशोर मांझी, राजेश्वर प्रसाद एएसआइ अजय कुमार, मुखिया जगतनारायण सिंह ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया. वहीं मृतक के परिवार को कबीर अंत्येष्ठी के तहत 15 सौ रुपये दिया गया.
श्रम परिवर्तन पदाधिकारी अमोद सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार को बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2011 के तहत तथा पारिवारिक लाभ योजना के तहत मुआवजा दिया जायेगा.
वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि कोढ़ा-कटिहार सड़क मार्ग पर तीन स्थान पर नहर के ऊपर बने पुलिया के छोटा रहने से दर्जनों सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है. इसमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क के पुलिया के चौड़ीकरण कराने की मांग की है.