कटिहार: शहर के गोशाला के निकट अतिक्रमण हटाने गये कार्यपालक पदाधिकारी के सामने लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. उसके पश्चात उसके साथ कुछ लोगों ने बदतमीजी भी की. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना अध्यक्ष सहित बीएमपी पुलिस के जवान गोशाला चौक पर पहुंचे. जिससे अतिक्रमण कार्य आरंभ हुआ और यह घंटों चली. अतिक्रमण में कई पक्के व कच्चे मकान को ध्वस्त किया गया. इस अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया.
शहर के गोशाला चौक पर शनिवार को जिला पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद यादव के निर्देश पर गोशाला से रामसभा जानेवाली मुख्य मार्ग को एक ओर स्थानीय लोगों ने राज्य सरकार की जमीन पर अतिक्रमण कर उस पर मकान व कई झोपडि़यां डाल रखी थी. जिसे जिला पदाधिकारी ने अविलंब उस जगह को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया.
आदेश उपरांत सदर एसडीओ डॉ विनोद कुमार ने नगर कार्यपालक अभियंता रामकिशोर मिश्रा को उक्त जगह को अतिक्रमण मुक्त करने को कहा. इस बात को लेकर कार्यपालक अभियंता श्री मिश्र अपने निगम पदाधिकारी अजय सिंह, अमर झा, अमीन वीरेंद्र सिन्हा सहित अन्य निगम कर्मी के साथ जेसीबी को लेकर गोशाला चौक पर पहुंचे. एसडीओ के आदेश पर कटिहार अंचल पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह भी गोशाला चौक को अतिक्रमण मुक्त करने पहुंचे. जब श्री मिश्रा के आदेश पर अमीन ने सड़क पर फीता लगाकर माप उठाना शुरू किया तो लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. इस क्रम में स्थानीय लोगों ने श्री मिश्रा से अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए सड़क के बीचों-बीच आगजनी भी किया. वही घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना अध्यक्ष अभय यादव,अवर निरीक्षक संजीव कुमार, शैलेश पांडे, शंकु टुड्डू सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस बल के जवान अतिक्रमित स्थल पर पहुंचे. पुलिस की अधिक संख्या को देख अतिक्रमणकारी धीरे से खिसकते गये. तब जेसीबी ने अतिक्रमणकारियों के घरों को तोड़ना आरंभ किया. तकरीबन चार से पांच घंटे तक चली इस कार्रवाई में दर्जनों घरों पर जेसीबी चलाया गया.वही इस अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान कई बार जिला प्रशासन के अधिकारी व स्थानीय लोगों में झड़प की आशंका बनी रही. अंतत: जगह को अतिक्रमणमुक्त कराया गया.वही इस अभियान में एक व्यक्ति मो नसीम को चोंट लग गयी और वह घायल हो गया.