27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता ने एसपी से की शिकायत

कटिहार. व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता मो मरघुब आलम ने बीते रात उनके फोन पर जान से मारने की धमकी को लेकर लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक कटिहार से की है. श्री आलम ने अपने आवेदन में कहा है कि मो जिकरूल आलम पिता मो वारिश साकिन शिकारपुर टोला सबनपुर थाना बलिया बेलौन जिला कटिहार के द्वारा […]

कटिहार. व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता मो मरघुब आलम ने बीते रात उनके फोन पर जान से मारने की धमकी को लेकर लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक कटिहार से की है. श्री आलम ने अपने आवेदन में कहा है कि मो जिकरूल आलम पिता मो वारिश साकिन शिकारपुर टोला सबनपुर थाना बलिया बेलौन जिला कटिहार के द्वारा बीते रात्रि मोबाइल नंबर 8292086590 से जान से मारने की धमकी दी गयी है. उन्होंने अपने लिखित शिकायत में कहा है कि मो जिकरूल माफिया एवं आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. उनके विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हंै, जिसमें वे एक पेशेवर अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं. बीते दिनों प्रतिशोध में आकर उक्त अपराधी ने थाना में दर्ज एक कांड में उनका नाम जोड़ दिया है. उन्होंने इस आशय का आवेदन अधिवक्ता संघ के सचिव को भी दिया है एवं वे एसपी से अपने आवेदन में जान-माल एवं परिवार की सुरक्षा की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें