17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुदर्शन जी महाराज का प्रवचन शुक्रवार से

फोटो नं. 30 कैप्सन – भूमि पूजन पर बैठे पुरोहित संग भक्तजन 25 को निकाली जायेगी कलश शोभायात्रा26 से 29 मार्च तक होगा प्रवचनरविवार को किया गया राम कथा आयोजन-स्थल का भूमि पूजनप्रतिनिधि, बारसोईप्रखंड की रघुनाथपुर पंचायत स्थित आदर्श मध्य विद्यालय बारसोई घाट के प्रांगण में होने वाले तीन दिवसीय रामकथा के लिए भूमि पूजन […]

फोटो नं. 30 कैप्सन – भूमि पूजन पर बैठे पुरोहित संग भक्तजन 25 को निकाली जायेगी कलश शोभायात्रा26 से 29 मार्च तक होगा प्रवचनरविवार को किया गया राम कथा आयोजन-स्थल का भूमि पूजनप्रतिनिधि, बारसोईप्रखंड की रघुनाथपुर पंचायत स्थित आदर्श मध्य विद्यालय बारसोई घाट के प्रांगण में होने वाले तीन दिवसीय रामकथा के लिए भूमि पूजन शनिवार को हुआ. पूजा कमेटी के सचिव तपन चंद्र दास ने बताया कि संगीतमय राम कथा का शुभारंभ आगामी शुक्रवार को होगा. जो 29 मार्च रविवार तक चलेगा. इससे पहले 26 मार्च गुरुवार को कलश यात्रा निकाली जायेगी. जिसमें हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि राम कथा गुड़गांव के आचार्य सुदर्शन जी महाराज कहेंगे. उन्होंने क्षेत्र के श्रद्धालुओं को लाभ लेने की अपील की. भूमि पूजन नगर पुरोहित अवधेश त्रिपाठी ने किया. मौके पर मनोज कुमार साह, दुर्गाचंद्र भट्टाचार्य, विनोद मंडल, दिलीप राय, प्रमोद चौहान, राजू, रासमोहन यादव, रॉकी, शंभु सूत्रधर, मदन साह, लक्ष्मी चौहान, प्रकाश साह, अमल चंद्र चंदा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें