* विश्वविद्यालय व महाविद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
कटिहार : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने शनिवार को केबीझा महाविद्यालय के प्रांगण में कुलपति आएन मिश्र का पुतला दहन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे अभाविप के नगर मंत्री सुजीत सिंह ने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति की तीव्र निंदा करते हुए उन्हें लापरवाह बताया.
प्रदर्शन करने वाले छात्र नेताओं ने महाविद्यालय प्रशासन तथा विश्वविद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कहा कि उनलोगों के कारण सैकड़ों छात्र–छात्राएं बीएमसी में नामांकन कराने से वंचित रह गये है.
छात्र नेताओं का कहना है कि महाविद्यालय में नामांकन के लिए मात्र दो दिन समय दिये जाने के कारण महाविद्यालय में छात्र–छात्रओं का नामांकन नहीं हो सका. जबकि सैकड़ों की संख्या में सीट रिक्त पड़े हुए है. छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके माध्यम से नामांकन की तिथि नहीं बढ़ाई जाती है तो इस परिस्थिति में विद्यार्थी परिषद छात्र हितों को देखते हुए और तेज आंदोलन चलाने के लिए बाध्य होगा.
जिसके जिम्मेदार विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय प्रशासन स्वयं होंगे. उनके द्वारा इस मामले को अगर गंभीरता पूर्वक नहीं लेती है तो महाविद्यालय प्राचार्य का घेराव कॉलेज बंदी तथा उग्र प्रदर्शन के साथ आंदोलनात्मक कार्यक्रम के माध्यम से छात्र हित के विषय को आगे बढ़ाया जायेगा.
इस अवसर पर जिला विस्तारक धनरंजन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य खुशीलाल भगत, नगर सह मंत्री अभिषेक रमाणी, पंकज सिंह, कोषाध्यक्ष, कॉलेज अध्यक्ष रोहित कुमार, मुकेश कुमार शर्मा, कॉलेज मंत्री चंदन कुमार पासवान, प्रीतम कुमार, राजेश कुमार भारती आदि नेताओं ने अपना–अपना विचार व्यक्ति किया.