प्रतिनिधि, बरारीबरारी प्रखंड क्षेत्रों में यूरिया खाद की कालाबाजारी व किसानों को सरकारी मूल्य पर यूरिया नहीं मिलने पर सेमापुर बाजार में जायसवाल फार्टिलाइजर के सामने किसानों ने जम कर हंगामा किया और घंटों रोड जाम कर दिया. किसान शोर-शराबा करते रहे कि सरकारी मूल्य पर यूरिया खाद की आपूर्ति सभी किसानों को की जाय ताकि किसान की फसल ससमय उपज हो सके. सेमापुर बाजार में किसानों ने जायसवाल फर्टिलाइजर में खान लेने पहुंचे तो वहां खाद नहीं रहने के कारण किसान आक्रोशित हो गये. किसान ने आरोप लगाया कि सभी खाद विक्रेताओं के पास यूरिया खाद उपलब्ध रहने के बावजूद किसानों को कालाबाजारी के रेट में देने को तैयार हैं, किंतु सरकारी मूल्यों पर यूरिया उपलब्ध कराने की बात को लेकर दुकानदार द्वारा खाद नहीं रहने की बात कह कर किसानों को टाल देते हैं. इस बात को लेकर किसानों ने सेमापुर बाजार में जम कर हंगामा किया. इस घटना की जानकारी बीडीओ आरके पंडित को दी गयी. बीडीओ ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी महेंद्र राय को किसानों की समस्या समाधान के लिए सेमापुर भेजा. जहां सेमापुर ओपी प्रभारी अमित कुमार के साथ किसानों को समझाने-बुझाने के बाद जाम हटाया गया. किसानों में राकेश मंडल, महेश राय, अजय कुमार, मो आरिफ सहित दर्जनों किसानों ने कृषि विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं को पदाधिकारी द्वारा दर-किनार किया जा रहा है. फसल के लिए यूरिया की अनुपलब्धता एवं कालाबाजारी से साफ जाहिर होता है कि कृषि विभाग से खाद विक्रेताओं की सांठ-गांठ चल रही है. ऐसे में किसानों की समस्या को देखने वाला कोई नहीं है.
BREAKING NEWS
किसानों ने यूरिया की कालाबाजारी को लेकर किया हंगामा, सड़क जाम
प्रतिनिधि, बरारीबरारी प्रखंड क्षेत्रों में यूरिया खाद की कालाबाजारी व किसानों को सरकारी मूल्य पर यूरिया नहीं मिलने पर सेमापुर बाजार में जायसवाल फार्टिलाइजर के सामने किसानों ने जम कर हंगामा किया और घंटों रोड जाम कर दिया. किसान शोर-शराबा करते रहे कि सरकारी मूल्य पर यूरिया खाद की आपूर्ति सभी किसानों को की जाय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement