फोटो नं. 7 कैप्सन-मेगा लोक अदालत प्रतिनिधि, कटिहारव्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत में बैंकों से जुड़े लगभग एक हजार मामलों का निष्पादन किया गया. इस लोक अदालत में जिले में स्थित सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों से संबंधित मामलों का निष्पादन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित इस लोक अदालत में न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालयों में लंबित एनआइ एक्ट से संबंधित मामलों का भी समझौता के आधार पर निष्पादन का प्रयास किया गया. शनिवार को हुए इस लोक अदालत में बैंकों के द्वारा ऋण धारकों से 50 लाख रुपये से अधिक की राशि वसूल की गयी.-3.28 लाख रुपये का किया गया समझौता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रधान लिपिक आशिष कुमार झा ने बताया कि जबकि 3 करोड़ 28 लाख रुपये का समझौता किया गया. विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा इस लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने मामले को समझौते के तहत सुलझाने के लिए पूर्व में नोटिस जारी किया गया था. इस मौके पर जिले के सभी बैंकों के प्रतिनिधियों एवं उसके वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित दिखे. मामलों के निष्पादन के लिए प्राधिकार की ओर से विभिन्न बैंकों के लिए अलग-अलग बेंचों का गठन किया गया था. इस मौके पर दर्जनों अधिवक्ता एवं पक्षकार उपस्थित थे.
राष्ट्रीय लोक अदालत में एक हजार मामलों का निष्पादन
फोटो नं. 7 कैप्सन-मेगा लोक अदालत प्रतिनिधि, कटिहारव्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत में बैंकों से जुड़े लगभग एक हजार मामलों का निष्पादन किया गया. इस लोक अदालत में जिले में स्थित सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों से संबंधित मामलों का निष्पादन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement