Advertisement
मनिहारी थाना के नवाबगंज गांव में हुआ मामला, बच्चे को जीवित करने के लिए झाड़-फूंक
मनिहारी: मनिहारी थाना के नवाबगंज में तेरह वर्षीय मृत बच्चे को जीवित करने के नाम पर अंधविश्वास का खेल मंगलवार को चला. हालांकि, पुलिस ने अंधविश्वास का खेल चलाने वाले मुख्य तांत्रिक शेख फकीर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. नवाबगंज मुखिया प्रदीप सिंह ने बताया कि नवाबगंज सिंघियन टोला निवासी लक्ष्मण मंडल […]
मनिहारी: मनिहारी थाना के नवाबगंज में तेरह वर्षीय मृत बच्चे को जीवित करने के नाम पर अंधविश्वास का खेल मंगलवार को चला. हालांकि, पुलिस ने अंधविश्वास का खेल चलाने वाले मुख्य तांत्रिक शेख फकीर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. नवाबगंज मुखिया प्रदीप सिंह ने बताया कि नवाबगंज सिंघियन टोला निवासी लक्ष्मण मंडल के तेरह वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार की बुखार के बाद मंगलवार सुबह मौत हो गयी थी. इसके बाद दाह संस्कार के लिए परिजनों ने मनिहारी गंगा तट शव को लेकर पहुंचे. इसके बाद तांत्रिक ने संपर्क किया कि मैं उसे जीवित कर दूंगा.
गंगा तट से वापस अरविंद के पिता लक्ष्मण मंडल टेंपो से नवाबगंज पहुंचे. तांत्रिक शेख फकीर के आवास पर तांत्रिक सहित उनके घर व आसपास के दर्जनों महिलाएं अरविंद को जीवित करने में जुट गये. मुखिया ने बताया कि इस आधुनिक युग में भी कुछ लोग अंधविश्वास फैला रहे हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही, हजारों लोग अंधविश्वास को चमत्कार समझ कर देखने पहुंचने लगे. कई लोगों ने इसका विरोध भी किया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस निरीक्षक जेपी यादव, अनि रामभजन यादव, हरेराम हरिजन, सअनि इबरार अहमद पुलिस बल के साथ पहुंचे. तांत्रिक के साथ जीवित कर रही महिलाओं ने शाम पांच बजे तक का समय मांगा. परिजन ने भी समय देने की मांग की. लेकिन पांच बजे तक तेरह वर्षीय अरविंद जीवित नहीं हो पाया. नवाबगंज मुखिया प्रदीप सिंह, सरपंच विनोद यादव, विनोद सिंह आदि ने शव को तांत्रिक के दरवाजे से मनिहारी गंगा तट मंगलवार देर शाम पुन: भेजवाया.
कहते हैं तांत्रिक
कथित तांत्रिक शेख फकीर ने बताया कि मैंने मृत बच्चे के परिजनों से संपर्क नहीं किया था. वे लोग खुद बच्चे को जीवित कराने के लिए मेरे पीर मजार पर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि पीर मजार में काफी शक्ति है. उन्होंने अंधविश्वास फैलाने के आरोप से इनकार किया.
कहते हैं पुलिस इंस्पेक्टर
पुलिस इंस्पेक्टर जेपी यादव ने बताया कि शव को अंधविश्वास में गंगा तट से वापस जीवित करने के नाम पर लाया गया था. उन्होंने बताया के शेख फकीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले की गंभीरता से जांच हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement