हसनगंज-कटिहार मुख्य मार्ग पर ऑटो (बीआर 11 टी-1421) हसनगंज से कटिहार आ रही थी व एक स्कॉर्पियो हसनगंज की ओर जा रही थी. इस दौरान दोनों वाहन में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. ऑटो में सवार कमलदेव मंडल का एक वर्षीय पुत्र सागर व हफलागंज निवासी अशोक पासवान की दो माह की नवजात सोनाक्षी कुमारी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
स्थानीय लोगों ने घटना को देख घायल को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं सदर अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान कोढ़ा थाना क्षेत्र के ब्रहमचारी गांव निवासी ऑटो चालक दीपक कुमार पिता गुजाई साह की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही हसनगंज थानाध्यक्ष चितरंजन यादव घटनास्थल पर पहुंचे व दुघर्टनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया. घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक व उसमें सवार सभी लोग फरार हो गये.