28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्ति हुए एडीजे विद्याधर पांडेय, दी विदाई

-एडीजे के सेवानिवृत्ति पर समारोह आयोजितफोटो नं. 11 कैप्सन-सेवानिवृत्ति पर उपस्थित अधिवक्ता व अन्य प्रतिनिधि, कटिहार व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विद्याधर पांडेय के सेवानिवृत्त हो जाने पर गुरुवार को अधिवक्ता संघ की ओर से समारोह का आयोजन किया गया. अधिवक्ता संघ भवन के मुख्य प्रशाल में आयोजित समारोह की अध्यक्षता […]

-एडीजे के सेवानिवृत्ति पर समारोह आयोजितफोटो नं. 11 कैप्सन-सेवानिवृत्ति पर उपस्थित अधिवक्ता व अन्य प्रतिनिधि, कटिहार व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विद्याधर पांडेय के सेवानिवृत्त हो जाने पर गुरुवार को अधिवक्ता संघ की ओर से समारोह का आयोजन किया गया. अधिवक्ता संघ भवन के मुख्य प्रशाल में आयोजित समारोह की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार झा ने किया. उन्होंने कहा कि श्री पांडेय हमेशा अपने सकारात्मक कार्यों के लिए जाने जाते रहेंगे. जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधाकृष्ण ने कहा कि सरकारी सेवा में आये लोगों को सेवा निवृत्ति की सच्चाई से एक दिन गुजरना होता है. उन्होंने कहा कि वे कई मौके पर श्री पांडेय को जांचा-परखा और वे अपने दायित्वों के निर्वहन पर खड़े उतरे. इस मौके पर संघ की ओर से उन्हें शॉल देकर सम्मानित किया गया. श्री पांडेय को संघ के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं की ओर से फूल माला पहना कर सम्मान दिया गया. ज्ञात हो कि श्री पांडेय अपने शुरुआती दिनों में कटिहार व्यवहार न्यायालय में योगदान देकर सेवा की शुरुआत की थी. श्री पांडेय इसी जिले के डीएस कॉलेज के छात्र रहे हैं. इस मौके पर व्यवहार न्यायालय के कई न्यायिक पदाधिकारियों एवं संघ के सचिव महानन्द यादव, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, ब्रह्मदेव यादव, कुलदीप नारायण सिन्हा, सहायक सचिव मनोज कुमार, वरीय अधिवक्ता नंदलाल पांडेय, अरुण कुमार गुप्ता, किशोर कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार, संजय कुमार सिंह सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें