कटिहार : शहर के शहीद चौक पर एक ऑटो चालक की पिटाई से घायल ट्रैफिक पुलिस मनोज कुमार राय से मिलने एसपी छत्रनील सिंह रविवार की रात सदर अस्पताल पहुंचे. एसपी श्री सिंह ने घायल मनोज की सुधि ली और घटना के संदर्भ में पूछताछ की. घटना बाबत नगर थानाध्यक्ष को मामले में विशेष निर्देश दिया .
एसपी श्री सिंह से मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गत माह हुए ट्रैफिक पुलिस के साथ तीन बार हुई मारपीट मामले में ट्रैफिक इंचार्ज की अनियमितता की भी शिकायत क ी. मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कार्य कर रहे ट्रैफिक पुलिस को सुरक्षा दिलाने का मांग की है.