* डीएम ने आंतरिक संसाधन से जुड़े जिले के विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की
कटिहार : जिला पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद यादव ने मंगलवार को आंतरिक संसाधन से जुड़े जिले के विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की. उत्पाद विभाग की समीक्षा के क्रम में डीएम ने उत्पाद अधीक्षक को निर्देश दिया कि जिले के शराब के कुख्यात धंधेबाजों के खिलाफ केस दर्ज करायें तथा उन्हें सजा दिलायें.
जिला पदाधिकारी ने गिरफ्तार लोगों को अधिकतम आर्थिक दंड देने का निर्देश देते हुए उत्पाद अधीक्षक से कहा कि इस मामले में अब कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. कार्यपालक अभियंता विद्युत को जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि वैधानिक तरीके से अपने विभाग की समीक्षा करें. किस फीडर में कितने उपभोक्ता है, कितना बिल बना, कितना बिल उपभोक्ताओं को वितरित किया गया. कितना पेमेंट हो रहा है आदि. इस ढंग से समीक्षा करने पर ही वस्तुस्थिति की सही जानकारी हो पायेगी.
समीक्षा के क्रम में पता चला कि वाणिज्य विभाग ने जून माह तक के लक्ष्य 1309.55 लाख के विरुद्ध 1319.76 लाख (100.78), परिवहन विभाग कटिहार ने 255 लाख के विरुद्ध 279.94, (109.78 प्रतिशत), खनन विभाग कटिहार ने 84.21 लाख के विरुद्ध 134.45 लाख (159.66 प्रतिशत), वन प्रमंडल, पूर्णिया ने 4.75 लाख के विरुद्ध 8.36 लाख (176 प्रतिशत), जिला राजस्व, कटिहार ने 38.43 लाख के विरुद्ध 45.64 लाख (118.76 प्रतिशत), निबंधन कटिहार ने 1131 लाख के विरुद्ध 998.78 लाख (88.31 प्रतिशत), निबंधन, बारसोई ने 444 लाख के विरुद्ध 425.64 लाख (95.86 प्रतिशत), राष्ट्रीय बचत कटिहार ने 323.70 लाख के विरुद्ध 296.80 लाख (91.69 प्रतिशत) की वसूली की है. जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारीयों को शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया है. बैठक में संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.