* जिला पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को मांगों का ज्ञापन सौंपा
कटिहार : बगहा गोलीकांड के विरोध में लोजपा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राज्यव्यापी धरना कार्यक्रम के तहत मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष लोजपा ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में लोजपा के प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल एवं विभूति भूषण पासवान के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शिरकत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो जाहिद ने किया.
बाद में डीएम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर लोजपा प्रदेश महासचिव श्री कुणाल ने कहा कि भारत की 38 साल पहले की इमरजेंसी की काली छाया बिहार में दिखायी दे रही थी. वह फिर दिखने लगा है. मीडिया पर सेंसरशिप लगा दिया गया है.
सूबे की सरकार का काम लोगों पर लाठियां, गोलियां चलाना, विपक्षियों को गिरफ्तार कर जेल भेजना, आलोचकों को प्रताड़ित करना, साजिश के तहत बदनाम करने का हर संभव तरीका अपनाया जा रहा है. बगहा के नौरंगिया थाना क्षेत्र की घटना के लिए उन्होंने पुलिस को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि जेपी आंदोलन की तर्ज पर नीतीश सरकार का विरोध होगा. वही लोजपा जिला अध्यक्ष मो जाहिद ने कहा कि राज्य में चारों ओर लूट, हत्या, डकैती, चोरी, दुष्कर्म जैसी अपराध से लोग बेहाल है. भागलपुर, जमुई में पुलिस द्वारा निर्दोष को पीट-पीट कर हत्या की जा रही है.
उन्होंने कहा कि कटिहार मेडिकल कॉलेज में जांच के नाम पर पटना पुलिस द्वारा गल्र्स होस्टल में घुस कर दुर्व्यवहार किया गया है. जिसके कारण केएमसीएच का ना सिर्फ पठन- पाठन बाधित हुआ है, बल्कि स्वास्थ्य सेवा भी बाधित हुई है. उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. कहा कि गोलीकांड का शिकार बने मृतक के परिजनों को 20-20 लाख मुआवजा दिया जाय.
परिवार के एक सदस्य को राज्य सरकार नौकरी भी दे. कहा कि केएमसीएच अल्पसंख्यकों का कॉलेज है, पुलिस द्वारा जबरन इस कॉलेज पर एवं इसके एमडी अशफाक करीम पर मनगढ़ंत आरोप लगा रही है. इस मौके पर लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुसलिम प्रेम का ढोंग कर रही है.
धरना प्रदर्शन में बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पंकज राय ने मंच संचालन किया. इस अवसर पर भोला सिंह, गया पासवान, लक्ष्मी नारायण सिंह, विभूति भूषण पासवान, रोशन अख्तर, परविंदर सिंह बॉबी, इंद्रस अंसारी, अब्दुल रसीद, मोजफ्फर हसनैन, ललित तिर्थी, मो रफिक, चंद्रपति देवी, उदय मुमरु, गोपाल सिंह, मो अशद आलम, मुकेश ठाकुर, आफताभ आलम, रामनाथ मंडल, मनोज पासवान, मो रियाज सहित बड़ी संख्या में लोजपा समर्थकों की मौजूदगी रही.