बारसोई : प्रखंड अंतर्गत एकमात्र प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बारसोई की जमीन पर विद्यालय एवं छात्रावास के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने एसडीओ डॉ महेंद्र पाल से की है. शिक्षकों का आरोप है कि चूंकि विद्यालय निर्माण स्थल पर संचालित नहीं होता है.
इसलिए विद्यालय एवं छात्रावास के निर्माण में संवेदक द्वारा मनमानी कर घटिया तरह के सामग्री ईंट, बालू, पत्थर तथा सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है. इससे भवन की गुणवत्ता प्रभावित हो रहे है. इससे बच्चों का भविष्य में खतरे में है. शिक्षकों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ श्री पाल ने बीडीओ राजाराम पंडित को जांच करने का आदेश दिया है, जिस पर बीडीओ श्री पंडित ने भवन निर्माण स्थल की जांच की. मामले में एसडीओ श्री पाल ने कहा कि दोषी साबित होने पर संवेदक को बख्शा नहीं जायेगा व कार्रवाई होगी.