प्राप्त जानकारी के अनुसार वैसा गोविंदपुर भवानी दियारा में बसे ग्रामीण किसान खेत में काम कर रहे थे. तभी अज्ञात अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगें जाने का विरोध करने पर आक्रोशित हो अपराधियों ने राइफल के कुंदे व लाठी से प्रहार कर आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया सभी को धमकाते हुए खेत व जमीन छोड़ने को कहा और सभी फरार हो गये.
घायलों में बाली महतो (42), इंद्रदेव महतो (45),रामसाकेत महतो (70), रामचंद्र महतो (45),जाखो महतो (75), हीरा लाल महतो (14 ) सभी का इलाज निजी स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. इस बाबत सेमापुर ओपी प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मामले की जांच के बाद कार्रवाई होगी.