21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्डों में बैठक कर किया योजना चयन

फोटो नं. 42 कैप्सन-योजनाओं का चयन करते प्रतिनिधि, मनसाहीप्रखंड क्षेत्र के मरंगी पंचायत के वार्ड संख्या एक एवं दो में हमारा विकास हमारी योजना कार्यक्रम के तहत आम ग्रामीणों की बैठक कर योजना का चयन किया गया. इस अवसर पर वार्ड संख्या एक रघुनीचक मदरसा में वार्ड सदस्य सह उपमुखिया मो जिन्नत की अध्यक्षता में […]

फोटो नं. 42 कैप्सन-योजनाओं का चयन करते प्रतिनिधि, मनसाहीप्रखंड क्षेत्र के मरंगी पंचायत के वार्ड संख्या एक एवं दो में हमारा विकास हमारी योजना कार्यक्रम के तहत आम ग्रामीणों की बैठक कर योजना का चयन किया गया. इस अवसर पर वार्ड संख्या एक रघुनीचक मदरसा में वार्ड सदस्य सह उपमुखिया मो जिन्नत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ग्रामीणों द्वारा दिये गये प्रस्तावों के तहत वार्ड में संचरण लाइनों में विद्युत आपूर्ति बहाल करने, प्रत्येक घर में शौचालय बनवाने, रेलवे लाइन से मनसाही डीबी सड़क तक ढलाई सड़क बनाने, राशन कार्ड मुहैया कराने एवं बीपीएल श्रेणी के सभी लोगों को इंदिरा आवास का लाभ दिलाने की योजनाएं ली गयी. इस अवसर पर मुखिया बीबी गुलशन एवं उपमुखिया मो जिन्नत ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ये सरकार का बेहद महत्वाकांक्षी अभियान है, जिसके तहत योजनाओं के चयन में सीधे आमलोगों की भूमिका सुनिश्चित की गयी है. इस अवसर पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष मो सलीम, वार्ड दो के सदस्य मो जियाद, पीआरएस उपेंद्र प्रसाद, कृषि सलाहकार जमील अख्तर, इंदिरा आवास सहायक शााइस्ता अंजुर, मो नियाजुल, मो अब्दुल, मो मंसूर, जुद्दीन, सुभान, अख्तर, तैयब, अकरम रजा एवं दर्जनों महिलाएं व ग्रामीण उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें