36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित को मनाने में असफल रही पुलिस

* दूसरे दिन और तेज हो सकता है मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों का आंदोलनकटिहार : दूसरे दिन कटिहार मेडिकल कॉलेज में छापेमारी के दौरान अभद्र व्यवहार से भड़के छात्राओं का गुस्सा उबाल पर है. कॉलेज के छात्र व छात्राओं के द्वारा पुलिस प्रशासन के दौरान नियमों को ताक पर रखकर की गयी छापेमारी से इतने […]

* दूसरे दिन और तेज हो सकता है मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों का आंदोलन
कटिहार : दूसरे दिन कटिहार मेडिकल कॉलेज में छापेमारी के दौरान अभद्र व्यवहार से भड़के छात्राओं का गुस्सा उबाल पर है. कॉलेज के छात्र व छात्राओं के द्वारा पुलिस प्रशासन के दौरान नियमों को ताक पर रखकर की गयी छापेमारी से इतने आक्रोशित है कि कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है.

बुधवार को रात हो जाने की वजह से वे चुप हो गये. लेकिन गुरूवार को व्यापक आंदोलन की तैयारी की जा रही है. यहां बता दें कि पुलिस की गलती यह रही कि महिला छात्रावास में महिला पुलिस के बजाय पुरूष पुलिस से छापेमारी को अंजाम दिया. इसकी फुटेज भी छात्राओं ने बना ली है. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना तय है. एक-एक छात्र से अलग-अलग बंद कमरे में पुलिस के द्वारा किये गये पूछ ताछ से एक ओर कॉलेज की छात्राएं दहशत में हैं तो दूसरी ओर आक्रोशित भी.

इधर न्यायालय के आदेश पर पटना डीएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में कॉलेज परिसर स्थित छात्रवास, गेस्ट हाउस व पुन: प्रशासनिक भवन को बुधबार को खंगाला. इस क्रम में गेस्ट हाउस में छापेमारी के क्रम में पुलिस के हत्थे एक नाल का बंदूक व एक दर्जन से भी अधिक कारतूस जब्त किये गये. वही जब पुलिस छात्र व छात्र के कमरे का तलाशी ले रहे थे तो इस पर छात्र व छात्राओं ने पुलिस का विरोध कर दिया. पुलिस विरोधी नारेबाजी करते हुए डीएसपी का घेराव किया.

डीएसपी मनीष कुमार ने इस बात को लेकर आक्रोशित छात्रों से लगभग आधा घंटे बात चली. डीएसपी ने कहा कि मै यहां न्यायालय के आदेश पर आया हुं और में कानूनी प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है. इस जांच टीम में पटना पुलिस के साथ साथ कटिहार के एसडीओ बिनोद कुमार, अंचल निरीक्षक विद्यानंद झा, डीआरडी के रविशंकर ,मुफस्सिल थाना अध्यक्ष किंग कुंदन, सहायक थाना अध्यक्ष अभय यादव, एसआई संजीव कुमार, सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

* विद्यार्थियों ने लगाया आरोप
कॉलेज के छात्र छात्राओं ने पटना पुलिस व कटिहार पुलिस का घेराव करते हुए उसपर आरोप लगाया है कि विगत कुछ दिनों से छात्र ऐसे ही मानसिक यातनाऐं झेल रहे है. पटना पुलिस का बयान के अनुसार डायरी व अन्य जांच में छात्र का नाम का जिक्र करते हुए उसपर कार्रवाई की बात को सुनकर छात्रों के मन में ऐसे ही कई बुरे ख्याल आ रहे थे.

वही मंगलवार को कटिहार मेडिकल कॉलेज पहुंची पुलिस ने आवास सहित प्रशासनिक भवन को छापेमारी के खंगाला. जिस दौरान एक लाख नकद ,रिवाल्वर,कारतूस सहित कई आपत्ती जनक समान भी बरामद किये थे और कई जमीनी दस्तावेज को पुलिस ने जब्त किया. उसके बाद कॉलेज के अधिकारी को इस जांच क्रम में बुधबार को भी पुलिस अधिकारी कॉलेज के अधिकारियों को अपने साथ रखा और पुन: जांच के लिए रेस्टहाउस, प्रशासनिक भवन एवं छात्र व छात्राओं के आवास में छापेमारी किया.

जहां छात्रों ने पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि गर्ल्‍स हॉस्टल में पुरूष पुलिस कर्मियों के द्वारा छापेमारी की जा रही थी. ओर एक एक समान को हटाकर चैक किया जा रहा था. क्या पुलिस का स्वभाव ऐसा ही होना चाहिए कि एक महिला के कक्ष का पुरूष पुलिस कर्मी तलाशी ले.

उन छात्रओं ने आरोप लगाया कि बताओं कितने रूपये देकर यहां एडमिशन किये हो और जबरन उनलोगों ने जांच जारी रखी. जिसे लेकर छात्र उग्र हो गये ओर एकजूट होकर पुलिस विरोधी नारेबाजी करते हुए डीएसपी का घेराव कर दिया.

* कार्रवाई से पिस रहे मरीज
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पटना पुलिस के द्वारा दो दिनों से की जा रही छोपमारी व जांच से खास कर मरीजों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से नहीं हो पा रहा है. मरीजों के परिजनों का आरोप है कि सभी चिकित्सक व जूनियर डॉक्टर कार्रवाई के कारण इलाज में समय नहीं दे रहे हैं. इससे अस्पताल की स्थिति काफी बिगड़ गयी है. ऐसे में गंभीर मरीज की स्थिति बिगड़ने के बाद कौन दोषी होगा.

– छात्रों के द्वारा लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद है. महिला पुलिस पदाधिकारी मधु कुमारी सहित महिला पुलिस कर्मी छात्र के कमरे की तलाशी ले रहे थे.
मनीष कुमार, डीएसपी
पटना सचिवालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें