फोटो नं. 40,41 कैप्सन-कार्यक्रम में उपस्थित बीडीओ व डोर टू डोर सर्वे का काम करते प्रतिनिधि, फलकाहमारा गांव हमारा योजना कार्यक्रम सफल बनाने को लेकर रविवार को मॉडल पंचायत गोविंदपुर के सभी वार्डों में योजना की चौदह टीमों ने वार्ड का सर्वे किया. हर वार्ड में विकास मानचित्र बनाते हुए डोर-टू-डोर श्रम बजट आधारित सर्वे का आगाज किया. इस कार्यक्रम की मॉनीटरिंग प्रखंड विकास पदाधिकारी छाया कुमारी व मनरेगा पदाधिकारी नीरज कुमार, मुखिया मधु देवी, वार्ड-वार्ड घूम कर, कर रही थीं. इस कार्यक्रम को धरातल पर सफल बनाने के लिए दस सदस्यों की एक टीम बनायी गयी है. लिहाजा चौदह वार्ड के लिए 140 सदस्यों को प्रतिनिधित्व दिया गया. इसमें रोजगार सेवक, किसान सलाहकार, ग्रामीण आवास सहायक, विकास मित्र, वरीय प्रेरक, प्रेरक, टोला सेवक, जीविका मित्र को सेवानिवृत्त शिक्षक, बुद्धिजीवी टीम में लिया गया है. इस महाविकास सर्वे को लेकर वार्ड के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सर्वे दलों के सदस्यों के सहयोग में वार्ड सदस्य बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते देखे गये. गौरतलब हो कि ग्रामीण विकास विभाग के दिशा-निर्देश के आलोक में हमारा योजना का कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सुषमा देवी व बीडीओ छाया कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया था. इस मौके पर उपविकास आयुक्त राधेश्याम उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख श्रीमती देवी ने कहा हमारा गांव हमारा योजना में अब गांव के ही लोग तय करेंगे, कहां विकास करना है. वहीं डीडीसी ने सभी प्रशिक्षण सदस्यों को कहा यह कार्यक्रम को तन मन से कार्य करें.
BREAKING NEWS
फलका में हमारा गांव, हमारी याोजना कार्यक्रम का शुभारंभ
फोटो नं. 40,41 कैप्सन-कार्यक्रम में उपस्थित बीडीओ व डोर टू डोर सर्वे का काम करते प्रतिनिधि, फलकाहमारा गांव हमारा योजना कार्यक्रम सफल बनाने को लेकर रविवार को मॉडल पंचायत गोविंदपुर के सभी वार्डों में योजना की चौदह टीमों ने वार्ड का सर्वे किया. हर वार्ड में विकास मानचित्र बनाते हुए डोर-टू-डोर श्रम बजट आधारित सर्वे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement