आंगनबाड़ी का सामान चुराने का किया था विरोधससुर, देवर, गोतनी ने की जम कर पिटाईविवाहिता गंभीर, चल रहा इलाजदर्ज की गयी मामले की प्राथमिकीप्रतिनिधि,कटिहारप्राणुपर थाना क्षेत्र के बुधनगर निवासी विवाहित कंचन देवी को शुक्रवार को जमीन विवाद में उसके ससुर, देवर, गोतनी ने पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पत्नी को बचाने गये पति गौतम मंडल को उनलोगों ने बंधक बना कर उसके सामने ही उसक ी पत्नी को पीटा. बंधन छुड़ाने के बाद घायल कंचन को पति ने स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. चिकित्सक ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को देकर इलाज शुरू किया. घायल महिला कंचन देवी ने बताया कि वह बुधनगर पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका है. वह अपने पति के साथ ससुराल में रहती है. आंगनबाड़ी का जब भी कोई समान घर पर ला कर रखती, तो देवर, गोतनी आदि उसकी चोरी कर लेते थे. इसका विरोध किया, तो ससुर सहित अन्य परिवार वालों ने कमरा खाली करने को कहा. एक कमरा खाली कर दूसरे कमरे में चले गये. कुछ दिन मायके में रह कर जब गुरुवार को घर आये, तो देखा कि ससुराल वाले उससे रुपये की मांग करने लगे. रुपया देने से इनकार करने पर ससुर रामविलास सिंह, देवर नीतीश कुमार, गौरव कुमार, देवरानी ममता देवी, रेवती देवी उसे पीटने लगे. इस बात की जानकारी पति को हुई, तो वे भी भागते हुए घर आये. उन लोगों ने उन्हें भी बंधक बना लिया. घटना को लेकर नगर थाना पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
पति को बंधक बना कर विवाहिता को पीटा
आंगनबाड़ी का सामान चुराने का किया था विरोधससुर, देवर, गोतनी ने की जम कर पिटाईविवाहिता गंभीर, चल रहा इलाजदर्ज की गयी मामले की प्राथमिकीप्रतिनिधि,कटिहारप्राणुपर थाना क्षेत्र के बुधनगर निवासी विवाहित कंचन देवी को शुक्रवार को जमीन विवाद में उसके ससुर, देवर, गोतनी ने पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पत्नी को बचाने गये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement