शहीद चौक पर हर आधे घंटे में लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. बुधवार को भी शहीद चौक, एमजीरोड, गल्र्स स्कूल रोड, हॉस्पिटल रोड व बाटा चौक रोड में जाम लगा रहा. शहर के मुख्य मार्ग पर जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी ङोलना पड़ा. सबसे अहम बात है कि इस जाम में एंबुलेंस भी फंस जाते हैं.
Advertisement
ट्रैफिक व्यवस्था चौपट, जाम
शहीद चौक पर हर आधे घंटे में लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. बुधवार को भी शहीद चौक, एमजीरोड, गल्र्स स्कूल रोड, हॉस्पिटल रोड व बाटा चौक रोड में जाम लगा रहा. शहर के मुख्य मार्ग पर जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी ङोलना पड़ा. सबसे अहम बात है कि इस जाम […]
इससे रोगियों की जान खतरे में है. शहीद चौक पर जाम अब आम बात सी हो गयी है. हालांकि यातायात को बेहतर करने के लिए एसपी क्षत्रनील सिंह व स्थानीय लोगों ने शांति समिति की बैठक में भी जाम का मुद्दा उठाया. एसपी श्री सिंह ने कहा कि जाम के लिए पहले शहरी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करना होगा इसके लिए जिला प्रशासन, नगर निगम पहल करे पुलिस उन्हें हर मदद देने के लिए तैयार है. कटिहार शहर नगरपालिका से नगर निगम बन गयी, लेकिन सड़क अब भी संकीर्ण है.
नागरिक संघर्ष समिति का अनुमंडल कार्यालय पर धरना
नागरिक संघर्ष समिति की ओर से अनुमंडल कार्यालय मनिहारी परिसर में एक दिवसीय धरना बुधवार को दिया गया. संघर्ष समिति की ओर से नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया. इसमें बिजली की आपूर्ति नियमित करने की मांग की गयी. उपभोक्ताओं को सही बिल दी जाये, कटिहार-तेजनारायणपुर रेलखंड पर दो जोड़ी नयी ट्रेन परिचालन की जाये तथा परिचालन के लिए समय-सारणी ठीक किया जाये. गौशाला रेलवे गेट पर ऊपरी पुल का निर्माण करायी जाये, कटाव पीड़ितों को पुनर्वास के लिए भूमि की व्यवस्था की जाये, गृहस्थी राशन कार्ड सभी परिवारों को मुहैया करायी जाए, गंगा घाट मनिहारी से बस स्टैंड तक सड़क अतिक्रमण मुक्त करायी जाये, एंबुलेंस सेवा पूर्ववत चालू किया जाये, सामुदायिक भवन को जनहित में जनता की देखरेख में सौंपा जाये, नगर पंचायत मनिहारी के वार्ड ‘ग’ में जल-जमाव व सड़क की बदहाल स्थिति को सुधारने का मांग किया गया है. धरना कार्यक्रम में नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष अंगद ठाकुर, गणोश पंडित, आशीष सिन्हा, हारूण रसीद, शेख कलीमुद्दीन, गुलाब चौधरी, लालमुनी महतो, कामता गुप्ता, दीपक देव, अनिल साह, सपन गुहा, डॉ भोला गुप्ता, डॉ सुशील कुमार आचार्य, श्रीकांत पासवान, मंगल साह, अवधेश राय, श्रीलाल मंडल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement