फलका : फलका थाना के पोठिया ओपी अंतर्गत मलहरिया गांव में शनिवार की रात करीब दस बजे पोठिया के चौकीदार चमकलाल पासवान शराब के नशे में धुत होकर घर में सोयी अकेली महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. पीड़ित महिला अनोखा देवी (काल्पनिक नाम) स्थानीय थाना में आवेदन देकर इंसाफ का गुहार लगायी है. उन्होंने आवेदन में लिखा है कि घर में सोयी हुयी थी. मेरा पति दरवाजे पर सोया था. शराब के नशे में धुत चौकीदार मेरे घर में घुस गया और मेरे साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.
जब मेरी नींद टूटी तो मैं हल्ला करने लगी. आस पड़ोस के लोगों को देख चौकीदार फरार हो गया. इस बाबत पोठिया ओपी के थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने चौकीदार के विरुद्ध कांड संख्या 103/13 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार के लिए छापामारी अभियान शुरू कर दिया है. वहीं चौकीदार चमकलाल पासवान ने बताया कि महिला द्वारा लगाया गया आरोप सरासर निराधार है. मुझे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.