कटिहार : धनतेरस को लेकर कटिहार एजेंसी इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. यदि आप इस धनतेरस इलेक्ट्रोनिक समान की खरीदारी की सोचे है तो आप बनिया टोला चौक स्थित कटिहार एजेंसी में खरीदारी कर डवल फायदा उठा सकते हैं. यहां उचित मूल्यों पर आप अपनी खरीदारी कर सकते है.
Advertisement
कटिहार इलेक्ट्रॉनिक्स में ग्राहकों को डबल फायदा
कटिहार : धनतेरस को लेकर कटिहार एजेंसी इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. यदि आप इस धनतेरस इलेक्ट्रोनिक समान की खरीदारी की सोचे है तो आप बनिया टोला चौक स्थित कटिहार एजेंसी में खरीदारी कर डवल फायदा उठा सकते हैं. यहां उचित मूल्यों पर आप अपनी खरीदारी कर सकते है. साथ ही […]
साथ ही लाखों के इनाम जितने का मौका पा सकते हैं. ग्राहकों का अटूट विश्वास ही एक दुकानदार की पूंजी होती है और यही पूंजी आठ वर्षों से कटिहार एजेंसी ने दिन दुनी रात चौगुनी कमाया है. जिसका नतीजा है लोग यहा खरीदारी कर संतुष्ट होते है. कटिहार एजेंसी में सभी ब्रांड के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मौजूद है.
उषा, क्रोम्पटन, बजाज, हैवेल्स, केन्स्टार, एक्साइड, लुमिनिस, माइक्रोटेक इनवर्टर, तूफान ब्रांड के पंखे, कूलर, बैटरी, इन्वर्टर, मोटर के साथ महिलाओं के रसोई के सामान जैसे मिक्सर, ग्राइंडर, जूसर, इलेक्ट्रिक चूल्हा, केतली, इंडक्शन, गैस चूल्हा, होंडा के जेनेरेटर, पम्पिंग सेट आदि की बिक्री एक विश्वास के साथ की जाती है. दुकान के प्रोपराइटर राज कुमार जयसवाल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कटिहार एजेंसी में धनतेरस पर ग्राहकों के लिए विशेष उपहार दिया जा रहा है. साथ ही यहां खरीदारी करने पर प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल के तहत ग्राहक लाखों के इनाम जीत सकते हैं.
धनतेरस के अवसर पर दुकान में किसी भी समान की खरीददारी पर ग्राहकों को उपहार दिया जायेगा. धनतेरस को लेकर एडवांस बुकिंग भी चालू कर दी गयी है. ताकि ग्राहकों कोई परेशानी नहीं हो. प्रोपराइटर श्री जायसवाल ने बताया कि ग्राहकों का पहला उद्देश्य होता है कि उन्हें अच्छी क्वालिटी का सामान उचित कीमत पर मिले. जिसका वो पूरा ख्याल रखते हैं. हमेशा से कम मुनाफा लेकर ज्यादा ग्राहक बनाना उनका उद्द्येश्य रहा है और आगे भी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement