मनसाही : थाना क्षेत्र के चितोरिया पंचायत के चितोरिया गांव में शराब तस्करों के खिलाफ ग्रामीण के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी कमर कस कर ऐसे तस्करों को दबोचने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने शराब तस्करी कर रहे आधा दर्जन तस्करों को खदेड़ा.
Advertisement
ग्रामीणों के सहयोग से शराब तस्कर को पुलिस ने दबोचा
मनसाही : थाना क्षेत्र के चितोरिया पंचायत के चितोरिया गांव में शराब तस्करों के खिलाफ ग्रामीण के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी कमर कस कर ऐसे तस्करों को दबोचने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने शराब तस्करी कर रहे आधा दर्जन तस्करों को खदेड़ा. जिसमें दो को रंगे हाथों पकड़ कर […]
जिसमें दो को रंगे हाथों पकड़ कर मनसाही पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जबकि चार तस्कर भागने में सफल रहा. इस कार्रवाई में ग्रामीणों की मदद से मनसाही पुलिस ने कुल 220 लीटर देसी शराब भी बरामद कर थाना लाया गया.
मामले को लेकर मनसाही थानाध्यक्ष ने पकड़े गये दो आरोपित सहित आधा दर्जन लोगों के शराब तस्करी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. फरार चार तस्करों को अंकुश लगाने के लिए पंचायत के मुखिया दीप नारायण पासवान, सरपंच जितेंद्र पासवान सहित वार्ड सदस्य सराहनीय योगदान पुलिस को दिया.
ग्रामीणों की मदद से थाना क्षेत्र के चितोरिया पंचायत के गेड़ी घाट के समीप मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे मनसाही पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर 100 सौ लीटर देशी शराब तस्करों से बरामद किया. जहां शराब तस्कर बेग से भरा शराब छोड़ कर भागने में सफल रहा. मनसाही पुलिस ने चार शराब तस्करों को खदेड़ने के क्रम में दो बेग भरा शराब छोड़ कर दो बाइक से भागने सफल रहा.
थानाध्यक्ष राम चन्द्र मंडल ने बताया कि गुप्त सुचना सुबह मिली कि नदी के उसपार गंज नामक गांव से चार शराब तस्कर नाव से होकर गेड़ी घाट आ रहा है. मौके पर सिपाही विनोद कुमार दास, मनोज कुमार, अभिमन्यु कुमार, हवदार हरिद्वार सिंह सहित अन्य पुलिस बल के साथ छापेमारी कर शराब बरामद कर जब्त किया. थानाध्यक्ष आरसी मंडल ने बताया कि शराब तस्करों की पहचान कर लिया गया है. चारों के खिलाब थाने में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.
दूसरी ओर मंगलवार की दोपहर में भी दो लोगो के साथ 20 लीटर देशी शराब के साथ रमेश यादव पिता जनारधन यादव, प्रमोद यादव पिता भिखारी यादव दोनों निवासी शरीफगंज हवाई अड्डा सहायक थाना निवासी को चितोरिया गेड़ी घाट ढाला के समीप से मनसाही थानाध्यक्ष ने 20 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. साथ दोनो व्यक्ति शराब के नशे में होने के कारण दोनों का मेडिकल जांच कराया. जहां शराब पुष्टी होने के साथ जेल भेजने की तैयारी में पुलिश लगी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement