28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्यारह हजार बोल्ट की तार की चपेट में आने से मवेशी की हुई मौत

सरौन : जेरुआडीह पावर ग्रिड पावर लाइन का ग्यारह हजार का तार गिरने से एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गयी. इस संबंध में चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बसबुटिया गांव निवासी कामदेव यादव उर्फ कामु यादव ने बताया की चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर जेरुआडीह ग्रिड से ग्यारह हजार का पावर बसबुटिया गांव के […]

सरौन : जेरुआडीह पावर ग्रिड पावर लाइन का ग्यारह हजार का तार गिरने से एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गयी. इस संबंध में चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बसबुटिया गांव निवासी कामदेव यादव उर्फ कामु यादव ने बताया की चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर जेरुआडीह ग्रिड से ग्यारह हजार का पावर बसबुटिया गांव के समीप बनाये गये डॉ. अनिल सिंह के दाल मिल में गया हुआ है.

इसी पावर लाइन का तार टूटकर सड़क के किनारे गिर गया. जिसमें सड़क पर खड़े हमारा मवेशी तार में दौड़ रहे करेंट की चपेट में आ गया. जिससे मवेशी की मौके पर ही मौत हो गयी. मवेशी की मौत से संबंधित लिखित सूचना चंद्रमंडीह थाना को दिये जाने की बात बतायी गयी. बता दें की कुछ दिनों पूर्व भी चकाई पावर ग्रिड के पीछे गये ग्यारह हजार की तार की चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत हो गयी है.
चकाई प्रखंड में कई ऐसे बिजली विभाग का तार है जो काफी जर्जर हालत में है. वहीं कई जगहों में संवेदकों की लापरवाही देखने को मिली है. वहीं चकाई-देवघर मुख्य मार्ग स्थित अपना ढाबा के समीप भी ग्यारह हजार का तार बिल्कुल पेड़ से सटा हुआ है. होटल संचालक ने बताया की हमलोगों को हमेशा डर लगा रहता है की तार की वजह से अनहोनी ना घट जाये. तार और सड़क किनारे लगे लिप्ट्स के पेड़ बिल्कुल सटा हुआ है.
वहीं रात्रि में होटल पर मालवाहक ट्रकों का आना-जाना लगा रहता है और ऐसे में तार के नजदीक रहने से दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. वहीं बिजली विभाग जर्जर और जीर्ण शीर्ण हालात के तार में दौड़ रहे करेंट से हमेशा डर बना रहता है.हमलोगों ने कई बार मुख्य सड़क और पेड़ से सटे ग्यारह हजार के तार को दुरुस्त करने एवं हटाने का आवेदन बिजली विभाग को दिया, परंतु अब तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वही तार की चपेट में आने से अब तक कई पशुओं की मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें