21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमन व शांति का पैगाम देता है रमजान का महीना : शब्बीर

फलका : इबादत व बरकत का महीना रमजान मंगलवार से आरम्भ हो रहा है. मुस्लिम भाइयों ने रमजान की तैयारी पूरी कर ली है. रमजान में रोजा का काफी अहमियत है. रोजा हर बालिग मुसलमान पर फर्ज है. रमजान को लेकर सभी मस्जिदों को विशेष तौर पर सजाया गया है. नहरी मस्जिद के इमाम मौलाना […]

फलका : इबादत व बरकत का महीना रमजान मंगलवार से आरम्भ हो रहा है. मुस्लिम भाइयों ने रमजान की तैयारी पूरी कर ली है. रमजान में रोजा का काफी अहमियत है. रोजा हर बालिग मुसलमान पर फर्ज है. रमजान को लेकर सभी मस्जिदों को विशेष तौर पर सजाया गया है. नहरी मस्जिद के इमाम मौलाना शब्बीर अहमद कासमी ने कहा के रमजान का महीना जिसे हदीसे पाक में अल्लाह का महीना कहा गया है.

वह सारे भाई खुशनसीब हैं जिसने रमजान का महीना पाया और नेकियों से अपने दामन को भरकर अपने रब को राजी कर लिया रमजान का महीना रहमत ए इलाही के उतरने का महीना है. यह वह महीना है. जिसमें तौरात इंजील जबूर और दूसरी आसमानी किताबें नाज़िल हुई है और सबसे बढ़कर इस पाक पवित्र महीने में अल्लाह का कलाम कुरान ए करीम इसी महीने में उतरा है.
नबी अलेही वसल्लम ने इरशाद फरमाया है के तुम्हारे ऊपर एक ऐसा महीना आने वाला है जो बहुत ही मुबारक और बहुत ही बा बरकत और अजीम है. इसमें एक रात ऐसी है जो 1000 महीनों से अफजल है.
अल्लाह ताला ने इस महीने के रोजे फर्ज किए हैं. जो शख्स इस महीने में एक वक्त कीइबादत करेगा. वह ऐसा है जैसे उसने रमजान में फर्ज अदा किया और उसने एक फर्ज अदा किया.
जैसे गैर रमजान में 70 फर्ज अदा किया यह महीना सब्र का महीना है और सब्र का बदला जन्नत है. यह महीना लोगों के साथ गम करने और हमदर्दी रखने का महीना है. इस महीने में रिज्क बढ़ा दिया जाता है जो शख्स किसी रोजेदार को इफ्तार करायेगा उसे जन्नत मिलेगा और उसको उसी कदर सवाब मिलेगा.
रमजान की पहली रात से आखिरी रात तक आसमान के दरवाजे रहते हैं खुले
मौलाना ने कहा के जब रमजान की पहली रात होती है, तो आसमान के दरवाजे खोल दिए जाते हैं और यह दरवाजे रमजान की आखिरी रात तक खुले रहते हैं. कोई ईमानदार बंदा ऐसा नहीं जो इन रातों में से किसी रात में नमाज न पढ़े.
मगर अल्लाह ताला हर सजदे के बदले डेढ़ हजार नेकियां लिखता है. उसके लिए जन्नत में एक घर सुर्ख याकूत से बनाया जाता है. इसके 60000 दरवाजे होंगे. उनमें से हर दरवाजे के मुतालिक एक सोने का महल होगा, जो लाल मोती से बना होगा. रमजान के पहले दिन का जो रोजा रखता है, तो उसके तमाम गुनाह माफ हो जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें