22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुल्तानगंज पहुंचने पर तस्कर बताते कि डिलिवरी कहां होना है

सोनो : बीते रविवार को सोनो पुलिस द्वारा यूपी के जौनपुर से लाये जा रहे शराब की जिस खेप को पकड़ा था वह भागलपुर ले जाया जा रहा था. पकड़े गए शराब तस्कर व चालक से जो पुलिस को जानकारी मिली उसके अनुसार शराब की इस खेप को लेकर यूपी के इन युवकों को सुल्तानगंज […]

सोनो : बीते रविवार को सोनो पुलिस द्वारा यूपी के जौनपुर से लाये जा रहे शराब की जिस खेप को पकड़ा था वह भागलपुर ले जाया जा रहा था. पकड़े गए शराब तस्कर व चालक से जो पुलिस को जानकारी मिली उसके अनुसार शराब की इस खेप को लेकर यूपी के इन युवकों को सुल्तानगंज पहुंचने के बाद एक नंबर पर कॉल करना था.

कॉल पर इन्हें बताया जाता कि शराब की खेप भागलपुर में कहां लाना है. इसी निर्देश के अनुसार उन्हें शराब की डिलिवरी देनी थी. जानकारी देते हुए सोनो थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने कहा कि शराब तस्करी के इस पूरे काम का मास्टर माइंड जौनपुर निवासी अखिलेश गिरी द्वारा बिहार के शराब तस्करों से हुए सांठ गांठ के बाद यूपी से बिहार शराब लाने के लिए उसने अपने बोलेरो पिकअप वाहन में गुप्त केबिन बनवाया था
. बीते रविवार को इसी गुप्त केबिन से 15 कार्टन में कुल 648 बोतल रॉयल स्टैग ब्रांड के विदेशी शराब बरामद हुए थे. इन सभी शराब की बोतल पर केवल यूपी में बिक्री लिखा था. पुलिस के लिए यह चौंकाने वाली बात इसलिए भी थी कि यूपी नंबर वाले वाहनों पर शराब तस्करी की आशंका नहीं के बराबर थी.
पुलिस द्वारा अधिकतर बिहार, झारखंड व बंगाल के नंबर वाले वाहनों पर निगाह रखी जाती थी क्योंकि अधिकतर इन्ही तीन राज्यों से शराब बिहार लाया जाता था. परंतु अब यूपी से बिहार शराब लाने के सामने आए मामले ने पुलिस को और अधिक चौकन्ना कर दिया है. भागलपुर के उस शराब तस्कर की जांच पड़ताल में पुलिस लग गयी है जिसे शराब देना था.
पकड़े गए युवक उत्तरप्रदेश के मोहित प्रजापति, आशीष प्रजापति व रानू गिरी ने भागलपुर के इस कारोबारी की जानकारी को लेकर अनभिज्ञता जाहिर किया है. बताते चले कि सोनो पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी विदेशी शराब यूपी में इस्तेमाल के लिए थे जिनका निर्माण इसी माह मार्च में हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें