Advertisement
नशे में धुत युवक ने पहले किया पथराव विरोध करने पर महिला को किया घायल
कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के बरमसिया में एक युवक पर शराब के नशे में आसपास के घरों में पथराव करने की आदत हो गयी है. इस बात का जब पीड़ित घरवाले विरोध करते है तो वह उसके साथ मारपीट करने लगता है. रविवार की रात कुछ ऐसा ही मामाल बरमसिया में हुआ. शराब के […]
कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के बरमसिया में एक युवक पर शराब के नशे में आसपास के घरों में पथराव करने की आदत हो गयी है. इस बात का जब पीड़ित घरवाले विरोध करते है तो वह उसके साथ मारपीट करने लगता है. रविवार की रात कुछ ऐसा ही मामाल बरमसिया में हुआ. शराब के नशे में एक युवक पड़ोस के घर में पथराव कर रहा था.
उस घर की महिला ने जब विरोध किया तो वह अपने पिता सहित अन्य सहयोगियों के साथ उसे ही पीटकर घायल कर दिया. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बरमसिया वार्ड संख्या आठ निवासी सुनील यादव की पत्नी आशा देवी घर में अकेली थी.
पड़ोस के कुंदन यादव उसके घर सहित आसपास के घरों पर पथराव करने लगा. जब इस बात का विरोध आशा ने की तो कुंदन यादव अपने पिता राम स्वरूप यादव सहित अन्य सहयोगियों के साथ घर के बीच दीवार को फांद कर आशा देवी के घर में घुस गये. शराब के नशे में धुत आरोपितों ने आशा देवी को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल आशा की चीख पुकार को सुनकर आसपास के लोग उसके घर पहुंचे.
इतने में कुंदन सहित अन्य लोग वहां से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही सुनील यादव घर आया तथा अपनी पत्नी को लेकर थाना पहुंचा. जहां घायल महिला ने कुंदन उसके पिता सहित अन्य सहयोगियों के विरूद्ध शिकायत किया. पुलिस ने आशा की घायला अवस्था को देख उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
आशा को देखने पहुंचे स्थानीय लोगों में मनोरमा देवी, उमा देवी, पप्पू महतो, पुष्पा देवी, जितेंद्र महतो ने बताया कि कुंदन अक्सर शराब के नशे में उन सभी को परेशान करते रहता है. शराब के नशे में छत से दूसरे के घर में पत्थरबाजी करता है.
बीते रविवार की रात जब इस बात का विरोध आशा ने की तो उसे पिता पुत्र ने पीट दिया. जिसके बाद स्थानीय लोग कुंदन के घर पर जा धमके तो कुंदन व उसका पिता घर छोड़कर फरार हो गया था. कुंदन की शराब के नशे में इस प्रकार की घटना को अंजाम देना जिले में शराब बंदी की घोषणा मानो बेईमानी लगती है.
20 लीटर देसी शराब जब्त
कटिहार. मुफस्सिल थाना पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर सरवासा में छापेमारी कर दो घर से दस दस लीटर देशी शराब बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष मुक्तेवर प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल पुलिस ने सरवासा में छापेमारी कर दो अलग अलग घरों से दस दस लीटर देसी शराब बरामद किया है.
मामले में पुलिस ने दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. इस बाबत स्थानीय थाना में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
तीन शराबी गिरफ्तार भेजे गये जेल
फलका. फलका थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे 77 पर पकड़िया गांव के समीप सोमवार की सुबह ग्यारह बजे फलका पुलिस गश्ती दल ने वाहन जांच के दौरान शराब के नशे में धुत तीन शराबियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपित को कुरसेला थाना में माउथ एनालाइजर मशीन से जांच कराया गया. तीनों आरोपियों को शराब सेवन करने का पुष्टि होने पर जेल भेज दिया गया.
फलका थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि रविवार को ग्यारह बजे दिन में गस्ती पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार संतोष कुमार पिता नन्द किशोर मंडल, सुमन कुमार मंडल साकिन सिमराहा थाना टिकपट्टी को रोक कर जांच किया तो दोनों शराब सेवन किया हुआ था. जबकि जेठू मुर्मू पिता मुंशी मुर्मू समुधा मोहम्मदनगर भी शराब सेवन कर बाइक से कही जा रहा था. तीनों को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement