21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

पुलिस मामले की जांच में जुटी कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के दुर्गास्थान चौक स्थित जुगत विवाह भवन के एक कमरे से विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में नवविवाहिता की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व शव का पंचनामा कर कार्रवाई में जुट गयी है. जानकारी […]

पुलिस मामले की जांच में जुटी

कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के दुर्गास्थान चौक स्थित जुगत विवाह भवन के एक कमरे से विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में नवविवाहिता की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व शव का पंचनामा कर कार्रवाई में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार विवाह भवन के केयर टेकर नंदकिशोर दास अपने परिवार के साथ विवाह भवन के आउट हाउस में रहता था. सोमवार को केयर टेकर नंदकिशोर अपनी पत्नी के साथ अररिया गया हुआ था. घर में उसका पुत्र शिवकेश व उसकी पत्नी नेहा थी. पति के बयान के अनुसार सुबह नेहा उठी और उससे कहा कि मुझे अपनी दीदी के यहां तीन पहाड़ साहेबगंज जाना है.
इस बात पर शिवकेश ने कहा कि मां व पापा अररिया गये हैं. लौटने के बाद दीदी के यहां चले जाना. इसके बाद नेहा आउट हाउस से विवाह भवन के कमरे की ओर चली गयी. शिवकेश अन्य कार्य में व्यस्त हो गया. सुबह 11.30 बजे जब शिवकेश पत्नी नेहा को ढूंढते हुए विवाह भवन के कमरे के बाहर आया और नेहा को गेट खोलने की बात कहने लगा. जब नेहा ने गेट नहीं खोला तो समीप के सटे कमरे से होकर शिवकेश नेहा के कमरे में गया तो वह अवाक रह गया. नेहा का शरीर फंदा से झूल रहा था. शिवकेश ने घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी और मामले की जांच में जुट गयी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही शिवकेश के माता-पिता भी घर लौट गये थे. अपने पुत्रवधु की स्थिति को देखकर दोनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ जा रहा था. इधर मृतिका के परिजन कटिहार के लिए रवाना हो गये हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
शिवकेश व नेहा ने 11 माह पूर्व की थी लवमैरिज
जानकारी के अनुसार शिवकेश मुलत: अररिया जिले के रोटा का रहने वाला है. मृतका नेहा कटिहार जिले की बारसोई का रहने वाली है. दोनों कटिहार केबी झा महाविद्यालय के छात्र थे. कॉलेज में दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों ने घर वाले के एतराज पर एक दूसरे साथ तकरीबन 11 माह पूर्व शादी रचा लिया था. उसके शिवकेश नेहा को लेकर अपने पिता के साथ जुगत भवन के आउट हाउस में ही रहने लगा था.
कहते हैं नगर थानाध्यक्ष
इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू ने बताया कि नवविवाहिता की संदेहास्मद स्थिति में पंखा से लटकटा शव बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. हत्या है या फिर आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्प्ष्ट हो पायेगा. अबतक परिजनों की ओर से किसी प्रकार का लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें