27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग परिवार को किया आग के हवाले दो बच्चों की मौत

आजमनगर(कटिहार) : सालमारी ओपी क्षेत्र के हरनागर पंचायत के घोरदह में रविवार की रात एक निःशक्त गरीब परिवार को दबंगों ने पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. इसमें एक ही परिवार के चार लोग जल गये, जिनमें से दो बच्चों की मौत हो गयी, जबकि दंपती गंभीर रूप से झुलस गये हैं. दंपती को […]

आजमनगर(कटिहार) : सालमारी ओपी क्षेत्र के हरनागर पंचायत के घोरदह में रविवार की रात एक निःशक्त गरीब परिवार को दबंगों ने पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. इसमें एक ही परिवार के चार लोग जल गये, जिनमें से दो बच्चों की मौत हो गयी, जबकि दंपती गंभीर रूप से झुलस गये हैं. दंपती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी विकास कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. इस घटना में तत्काल दो लोगों को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है. उधर, अस्पताल में डीएम ने भी जायजा लिया

दिव्यांग परिवार को…
और घायलों का हालचाल पूछा. आग में झुलसे पति पज्जन दास व उसकी पत्नी मंझली देवी निःशक्त हैं. सोमवार को अल सुबह घटना की खबर गांव में फैलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की जानकारी जिला मुख्यालय तक पहुंचते हीं हड़कंप मच गयी. तुरंत एसपी विकास कुमार, एसडीपीओ बारसोई पंकज कुमार, एसडीओ बारसोई पवन कुमार मंडल, बीडीओ पूरण साह, सालमारी ओपी प्रभारी कृष्णा नंद
प्रसाद सिंह आजमनगर थानाध्यक्ष शंकर शरण दास, कदवा थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे. गांव में शांति माहौल बना रहे इसको लेकर फ्लैग मार्च भी किया गया. एसपी विकास कुमार ने घटना स्थल का जायजा बारीकी से लिया. घटना के बाद गांव के लोग इस बात से दुखी हैं कि एक गरीब परिवार ने किसी का क्या बिगाड़ा था.
सवाल उठता है कि घटना को अंजाम क्यों और किस कारण से दी गयी. इसकी जांच पुलिस कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में इस तरह की पहली घटना घटित हुई है. इससे लोग डरे हुए हैं. लोग घटना को जमीन विवाद से जोड़कर देख रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार झुलसे घायल दंपती विवादित भूमि के आगे चाय की दुकान चलाता है. घटना के आरोप से घिरे दबंग लोगों का पीड़ित दास दंपती से विवाद चलते आ रहा था. हालांकि, घटना के बाद भागलपुर से एफएसएल टीम के पहुंचने तक घटना स्थल को पुलिस फोर्स कवर किये हुए थी. एफएसएल टीम के जांच के बाद ही घटना की वास्तविकता खुल कर सामने आयेगी. इधर पुलिस तत्काल दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिये गये अब्दुल रहमान व एक अन्य को पुलिस हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ कर रही है.
दिव्यांग दंपती गंभीर रूप से झुलसे
सालमारी ओपी क्षेत्र के हरनागर पंचायत स्थित घोरदह की घटना
कहते हैं एसपी
एसपी विकास कुमार ने कहा कि घटना में दो बच्चों की मौत हुई है. जबकि दंपती पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना स्थल की जांच को लेकर एफएसएल टीम पहुंच जांच करेगी. जांच के बाद हीं घटना की वास्तविकता खुल कर सामने आयेगी. मामले में अब्दुल रहमान व अन्य को हिरासत में लेकर पूछ ताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें