कटिहार, कदवाः कदवा थाना क्षेत्र के सागरथ पंचायत के गौड़ीगंज में एक पंद्रह वर्षीय लड़की को मकई खेत में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और आरोपियों ने इस कुकृत्य को छिपाने के लिए पीड़ित किशोरी की हत्या कर दी. स्थानीय लोग जब मकई खेत में शौच के लिए गये तो नगA अवस्था में किशोरी का शव देख कर कदवा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी.
जानकारी मिलते ही कदवा थाना पुलिस पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची व किशोरी के नगA शरीर पर कपड़ा डाल कर मामले के अनुसंधान में जुट गयी. कदवा थाना पुलिस ने घटना को लेकर पीड़िता के परिजनों को सूचितकर आसपास मिले साक्ष्य को इकठ्ठा किया.
नौवीं कक्षा की छात्रा थी खुशबू
गौड़ीगंज निवासी संतलाल मंडल की तीसरी पुत्री खुशबू उच्च विद्यालय दुर्गागंज की वर्ग नवम की छात्रा थी. वह ग्यारह बजे अपने घर से किसी काम से निकली थी. देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि घर से दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित पीपड़ा ग्राम निवासी जय कुमार साह के खेत में एक किशोरी का शव नग्न अवस्था में पड़ा है. घटना की जानकारी मिलते ही कदवा थानाध्यक्ष सत्य नारायण प्रसाद पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जहां उसने देखा कि शव के मुंह में कपड़ा बंधा हुआ था और उसके पांव को दुपट्टा से जकड़ दिया गया था.
घटना की सूचना मिलते ही परिजन उक्त स्थल पर पहुंचे व अपनी पुत्री के शव को देख अपना आपा खो बैठे. घटना को लेकर स्थानीय थानाध्यक्ष ने कहा कि शव को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी पहचान छुपाने के लिए उसकी हत्या कर दी गयी है. फिलहाल पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. देर शाम तक पीड़ित परिवार की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन नहीं दिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात पुलिस अविलंब आरोपी को हिरासत में लेगी. वहीं घटना को लेकर काफी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर जुट गये थे और सभी घटना की घोर निंदा कर उस आरोपी को कोस रहे थे. वहीं परिजन सहित ग्रामीण उक्त आरोपी के लिए हत्या की सजा का मांग कर रहे थे.