27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह उपचुनाव राजनीति की दिशा बदल देगा: शरद

कटिहार : बिहार में हो रहे उपचुनाव का परिणाम चौंकाने वाला होगा. इस परिणाम का विशेष महत्व है. चुनाव परिणाम देश की राजनीति की दिशा को बदलकर रख देगा. अररिया, भभुआ एवं जहानाबाद का चौंकाने वाला परिणाम आयेगा. इससे कई राजनीतिक दलों को करारा झटका लगेगा. उक्त बातें पूर्व सांसद शरद यादव ने अररिया जाने […]

कटिहार : बिहार में हो रहे उपचुनाव का परिणाम चौंकाने वाला होगा. इस परिणाम का विशेष महत्व है. चुनाव परिणाम देश की राजनीति की दिशा को बदलकर रख देगा. अररिया, भभुआ एवं जहानाबाद का चौंकाने वाला परिणाम आयेगा. इससे कई राजनीतिक दलों को करारा झटका लगेगा. उक्त बातें पूर्व सांसद शरद यादव ने अररिया जाने से पूर्व कटिहार अतिथि गृह में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि देश भर में भाजपा-जदयू के प्रति लोगों में गुस्सा है.

यह गुस्सा चुनाव परिणाम में देखने को मिलेगा. बिहार में महागठबंधन पांच वर्षों के लिए बनाया गया था, लेकिन इसका पालन नहीं किया गया. 70 वर्षों के लोकशाही में ऐसा कभी नहीं हुआ था कि जिस पार्टी को बिहार की जनता ने चुनाव में नकार दिया था, उसी पार्टी के साथ नीतीश कुमार ने महागठबंधन तोड़कर सरकार बना लिया. राजद, कांग्रेस को धक्का मारकर बाहर निकाल दिया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनादेश को कुचल दिया. लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि होती है.

उनके साथ दलबदल प्रतिघात हुआ है. शरद यादव ने कहा कि यह मौका उपचुनाव का है. महागठबंधन की लड़ाई नहीं है. यह लड़ाई आम लोगों के विश्वास तथा जनादेश की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि वोट संविधान का इंजन होता है. मतदाताओं के मतदान से सरकार चलती है और जनप्रतिनिधि को ताकत मिलती है. जनादेश को कुचलने का जो काम हुआ है, इसी के विरोध में हमलोग एक होकर लड़ाई लड़ रहे हैं. श्री यादव ने कहा कि हमलोग 11 करोड़ जनता के विश्वास पर खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे. पूर्वोत्तर के त्रिपुरा में जिस तरह से जीत हुई है, वहां की जनता से कहूंगा कि दुनिया की गरीबी की लड़ाई लड़ने वाले लेनिन की प्रतिमा को खंडित किया जाना उचित प्रतीत नहीं होता है. लेनिन की प्रतिमा को खंडित करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए. इस घटना की भर्त्सना करते हैं. उन्होंने कहा कि 11 करोड़ लोगों ने वोट दिया था. खुद की इज्जत के लिए जनता के वोटों का इज्जत नहीं किया गया. मुख्य सचिव अंजनी सिंह के विरुद्ध न्यायालय कानूनी कार्रवाई करेगा. इस अवसर पर पूर्व सांसद अली अनवर, नवीन कुशवाहा, आमोद मंडल, विजय यादव, तारकेश्वर ठाकुर, सुदामा सिंह, मनोहर प्रसाद यादव, राजाराम पासवान, बबलू खान, चिंटू यादव, मो सगीर, राजेश कुमार, आशु पांडे आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें