कटिहार : जिले में शीतलहर के प्रभाव के कारण आपदा प्रबंधन के तहत जिले के आम लोगों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ब्रजेश कुमार विकल ने बताया कि कटिहार अंचल में 6 स्थानों पर, कदवा में 5, बारसोई में 4, बलरामपुर में 3, आजमनगर में 15, प्राणपुर में 7, मनसाही में 10, मनिहारी में 5, अमदाबाद में 8, कोढा में 4, फलका में 3, बरारी में 3, समेली में 4, डंडखोरा में 5, हसनगंज में 3 एवं कुर्सेला अंचल के क्षेत्राधीन 3 स्थानों सहित कुल 88 महत्वपूर्ण प्रमुख स्थलों पर जिला प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई है.
ताकि लोगों की ठंड के कारण परेशानी को यथासंभव कम किया जा सके. आम नागरिकों को कड़ाके की ठंड में बचाव के लिये डीएम मिथिलेश मिश्र ने सभी अंचल पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अपने-अपने अंचलों में आवश्यकता आधारित प्रमुख स्थानों को चिन्हित करते हुए पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं इसका प्रतिवेदन प्रत्येक दिन शाम में जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराएं. प्रतिवेदन के साथ अलाव जलते हुए स्थानों का फोटो भी भेजने का उन्होंने निर्देश दिया है.