21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएओ पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश

बाढ़ प्रभावित परिवारों की फसल व गृह क्षति अनुदान की डीएम ने की समीक्षा कटिहार : बाढ़ 2017 से प्रभावित परिवारों को सरकार के प्रावधान के मुताबिक फसल क्षति, गृह क्षति अनुदान, जीआर की राशि के भुगतान संबंधी कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने अमदाबाद प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी को […]

बाढ़ प्रभावित परिवारों की फसल व गृह क्षति अनुदान की डीएम ने की समीक्षा

कटिहार : बाढ़ 2017 से प्रभावित परिवारों को सरकार के प्रावधान के मुताबिक फसल क्षति, गृह क्षति अनुदान, जीआर की राशि के भुगतान संबंधी कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने अमदाबाद प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी को बाढ़ जैसे अतिसंवेदनशील कार्यों में उदासीनता बरतने के कारण प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन को उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया.
डीएम ने समीक्षा के क्रम में निर्देश देते हुए कहा कि सभी अंचल पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्य को संवेदनशीलता के साथ करें एवं सरकार के प्रावधान के मुताबिक फसल क्षति, गृह क्षति अनुदान एवं आरटीजीएस के माध्यम से जीआर की राशि का भुगतान लाभुकों के बैंक खाते में अविलंब भेजना सुनिश्चित करें.
समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित शुक्रवार को समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मृतक अनुदान के लंबित मामले की दो दिनों के अंदर समीक्षा कर उसे अविलंब भुगतान करें. साथ ही नाव परिचालन से संबंधित प्रतिवेदन उसके निबंधन संख्या एवं फोटो के साथ अविलंब भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने बैठक के दौरान जिला कोषागार में विभिन्न निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी से संबंधित एसी व डीसी विपत्र के सामंजन की स्थिति की समीक्षा की. कहा कि ऐसे लंबित विपत्रों का शीघ्र सामंजन सुनिश्चित करें. साथ ही एक से अधिक बैंक खाता संचालित हो तो उसे अविलंब बंद करते हुए अव्यवहृत राशि को 31 दिसंबर 2017 तक संबंधित शीर्षों में अविलंब जमा कराएं.
यदि एक से अधिक खाता खोलने की आवश्यकता हो तो उसे सक्षम प्राधिकार से अनुमति के उपरांत ही खाता संचालित करें. जिले में विगत महीनों में आयी बाढ़ से सामाजिक सेक्टर में हुए नुकसान एवं प्रभाव का जायजा लेने के लिये यूनिसेफ की टीम काम कर रही है. बैठक में यूनिसेफ की ओर से पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से खासकर स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, बाल संरक्षण, शौचालय निर्माण, समेकित बाल विकास परियोजना आदि क्षेत्रों में हुए प्रभाव से संबंधित रिपोर्ट यूनिसेफ के राज्य कोऑर्डिनेटर घनश्याम मिश्र एवं इन कार्यों के लिये जिले में प्रतिनियुक्त यूनिसेफ के कोऑर्डिनेटर मो सादिक द्वारा प्रस्तुत किया गया.
बैठक में उप विकास आयुक्त अमित पांडे, सिविल सर्जन राघवेंद्र प्रसाद सिंह, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी सहित सभी बीडीओ, सीओ तथा तकनीकी विभाग के अभियंता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें