Advertisement
साक्षात दर्शन के लिए अड़ी छात्रा
छह दिनों से अन्न-जल त्याग मां सरस्वती के चरणों में लेटी हुई है मैट्रिक की छात्रा पंचमी उसके इस हठ में परिजनों का भी मिल रहा है सहयोग आबादपुर : जब तक मां सरस्वती मुझे साक्षात दर्शन नहीं देंगी तथा अच्छे अंक का वरदान नहीं देंगी, तब तक मैं माता के चरणों में तप करती […]
छह दिनों से अन्न-जल त्याग मां सरस्वती के चरणों में लेटी हुई है मैट्रिक की छात्रा पंचमी
उसके इस हठ में परिजनों का भी मिल रहा है सहयोग
आबादपुर : जब तक मां सरस्वती मुझे साक्षात दर्शन नहीं देंगी तथा अच्छे अंक का वरदान नहीं देंगी, तब तक मैं माता के चरणों में तप करती रहूंगी. ये कहना है मैट्रिक की छात्रा पंचमी कुमारी का, जो आबादपुर थाना क्षेत्र स्थित बेलवा सरस्वती मंदिर में पिछले छह दिनों से मां की आराधना में जुटी है. पंश्चिम बंगाल की रहने वाली पंचमी कुमारी पढ़ाई व घर बार छोड़ मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने को लेकर तपस्या में जुटी हुई है. पंचमी इन दिनों इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
कुछ लोग इसे आस्था से जोड़ कर देख रहे हैं, तो कुछ लोगों का कहना है कि छात्रा को इसके लिए अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए न की मात्र माता के चरणों में ही लेटे रहना चाहिए. पंचमी की मां ने बताया कि अब से लगभग दस वर्ष पूर्व यहां इसी तरह से एक छात्रा ने तपस्या की थी, तो उसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था. इसी को लेकर उसकी पुत्री पंचमी कुमारी भी तपस्या में लेटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement