17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई नहीं, छात्रा कर रही तपस्या कहां जा रहे हम

मैट्रिक में अच्छे अंक मिले, इसको ले छात्रा बेलवा सरस्वती मंदिर की शरण में आबादपुर : मैट्रिक परीक्षा में रिजल्ट बेहतर आये, इसको लेकर एक छात्रा पांच दिनों से मंदिर की शरण में है. पश्चिम बंगाल के चांचल की रहने वाली छात्रा पंचमी कुमारी अपने परिजनों के साथ पांच दिनों से आबादपुर थाना क्षेत्र स्थित […]

मैट्रिक में अच्छे अंक मिले, इसको ले छात्रा बेलवा सरस्वती मंदिर की शरण में

आबादपुर : मैट्रिक परीक्षा में रिजल्ट बेहतर आये, इसको लेकर एक छात्रा पांच दिनों से मंदिर की शरण में है. पश्चिम बंगाल के चांचल की रहने वाली छात्रा पंचमी कुमारी अपने परिजनों के साथ पांच दिनों से आबादपुर थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध बेलवा सरस्वती मंदिर में आराधना में जुटी है. इसमें परिजन भी उसका साथ दे रहे हैं. फरवरी में पंचमी कुमारी की मैट्रिक की परीक्षा है. परीक्षा में उसका रिजल्ट बेहतर हो, इसको लेकर वह पांच दिनों से उपवास का सरस्वती मां की आराधना में जुटी है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल सीमा क्षेत्र से सटे प्रसिद्ध बेलवा सरस्वती मंदिर इन दिनों उक्त छात्रा की वजह से चर्चा में है. उक्त मंदिर में मां सरस्वती की सालों भर पूजा-अर्चना की जाती है. 12 महीने यहां श्रद्धालु आते ही रहते हैं. उक्त मंदिर के बारे में यह मान्यता है कि महाकवि कालिदास पश्चिम बंगाल स्थित अपने ससुराल से पत्नी द्वारा प्रताड़ित हुए थे, तो उन्होंने घर बार छोड़ कर इसी मंदिर में आकर तपस्या की थी, तो उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. मंदिर के पुजारी राजीव चक्रवर्ती ने बताया कि पिछले साल भी यहां से खुदाई के दौरान देवी देवताओं की प्राचीन बहुमूल्य मूर्तियां मिली थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें