27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव संपन्न, पसरा सन्नाटा

कटिहारः लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद शुक्रवार को प्रमुख प्रत्याशियों के चुनावी दफ्तर में सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि प्रमुख प्रत्याशियों के आवास पर कुछ चहल-पहल जरूर देखी गयी. शुक्रवार को जदयू प्रत्याशी डॉ रामप्रकाश महतो के पटेल चौक के समीप चुनाव कार्यालय के प्रांगण में बिल्कुल सन्नाटा पसरा था. वहीं नया टोला स्थित डॉ […]

कटिहारः लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद शुक्रवार को प्रमुख प्रत्याशियों के चुनावी दफ्तर में सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि प्रमुख प्रत्याशियों के आवास पर कुछ चहल-पहल जरूर देखी गयी. शुक्रवार को जदयू प्रत्याशी डॉ रामप्रकाश महतो के पटेल चौक के समीप चुनाव कार्यालय के प्रांगण में बिल्कुल सन्नाटा पसरा था. वहीं नया टोला स्थित डॉ महतो के आवासीय परिसर कुछ चहल-पहल थी.

दो-तीन कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र से फीड बैक ले रहे थे. साथ ही जिन बूथ पर पुनर्मतदान होना है, उसके बारे में भी विचार विमर्श कर रहे थे. यहां के बाद यह टीम गामीटोला स्थित भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय पहुंची. यहां भी सन्नाटा पसरा हुआ था. तब भाजपा प्रत्याशी निखिल कुमार चौधरी के बनिया टोला स्थित आवास पर पहुंचे. आवास के भीतर दो-चार कार्यकर्ता आपसी बातचीत में मशगूल दिखे. इसके बाद यह टीम दौलतराम चौक स्थित राकांपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय पहुंची. यहां भी वैसी ही स्थिति मिली. पूरा परिसर सन्नाटे में तब्दील हो गया था. यहां के बाद जब गामीटोला स्थित राकांपा प्रत्याशी तारिक अनवर के आवास पर पहुंचे, तो यहां कुछ चहल-पहल थी. लोगों से पूछने पर पता चला कि सुबह से कार्यकर्ता आ रहे हैं. राकांपा प्रत्याशी काफी थक गये हैं, इसलिए अभी विश्रम कर रहे हैं.

निर्वाची पदाधिकारी ने किया पुनर्मतदान का आग्रह

कटिहार. बिहार में तीसरे चरण के तहत गुरुवार को कटिहार संसदीय क्षेत्र में हुए मतदान के दौरान 22 बूथ पर इवीएम में गड़बड़ी होने की वजह से मतदान नहीं हो सका. जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने कुल 22 बूथों पर पुनर्मतदान कराने का आग्रह चुनाव आयोग से किया है. जिन क्षेत्र में पुनर्मतदान होगा, उनमें बलरामपुर में तीन, मनिहारी में पांच, प्राणपुर में तीन तथा कदवा में ग्यारह बूथों पर पुनर्मतदान की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें