22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम निकाल रहा शहरवािसयों का दम

सूरत-ए-हाल . नो इंट्री में भी शहर में धड़ल्ले से हो रहा बड़े वाहनों का प्रवेश सड़क पर अतिक्रमण व ऑटो वाले भी बन रहे जाम का कारण कटिहार : शहर में जाम की समस्या से बुधवार को लोग जूझते रहे. कोई भी सड़क नहीं बची थी, जहां जाम की समस्या से लोगों को परेशानी […]

सूरत-ए-हाल . नो इंट्री में भी शहर में धड़ल्ले से हो रहा बड़े वाहनों का प्रवेश

सड़क पर अतिक्रमण व ऑटो वाले भी बन रहे जाम का कारण
कटिहार : शहर में जाम की समस्या से बुधवार को लोग जूझते रहे. कोई भी सड़क नहीं बची थी, जहां जाम की समस्या से लोगों को परेशानी न हुई हो. दरअसल शहर की सड़कों पर नो इंट्री क्षेत्र में बड़े वाहनों के प्रवेश कर जाने के कारण दिनभर जाम की समस्या बनी रही. इसके कारण राहगीरों को आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस मामले में पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है. शहर के सबसे व्यस्ततम सड़क जीआरपी चौक पर दोपहर करीब दो बजे दो-दो बड़े टैंकर घुस गये.
इसके कारण वहां काफी देर तक जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. हद तो यह हो गयी कि वहां पर एक भी ट्रैफिक पुलिस का जवान नहीं था. यदि ट्रैफिक पुलिस मौके पर होती तो शायद नो इंट्री में दो टैंकरों के घुसने पर उन्हें जब्त किया जाता या जुर्माना लगाया जाता, पर ट्रैफिक पुलिस के नहीं रहने की वजह से दो-दो बड़े वाहन आराम से चलते बने.
जायजा लेने के क्रम में सहायक थाना के निकट एक पिकअप में दर्जन भर से अधिक लोग पीछे खड़े होकर जा रहे थे. वहां ट्रैफिक पुलिस मौजूद थी, पर उसने वाहन को रोकर पूछने तक की जहमत नहीं उठायी कि इतने लोग माल ढोने वाले वाहन में जान हथेली पर रखकर कैसे यात्रा कर रहे हैं. इसके साथ ही ऑटो का परिचालन तो भगवान भरोसे पूरे शहर में हो रहा है. यात्री बैठाने की क्षमता चार से पांच है, तो वे खुलेआम दस लोगों को बैठाकर चल रहे हैं. उन्हें भी रोकने टोकने वाला कोई नहीं है. यही नहीं ऑटो वाले की वजह से भी कई स्थानों पर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है.
बीच सड़क पर ऑटो रोक बैठाते हैं सवारी
शहीद चौक, ओवरब्रिज से नीचे जीआरपी चौक जाने वाले रास्ते पर, जीआरपी चौक, सहायक थाना के निकट, अंबेडकर चौक आदि जगहों पर सड़क के बीचों बीच ऑटो को रोकर यात्रियों को उतारने व चढ़ाने की वजह से बार-बार जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी. कही भी ट्रैफिक पुलिस उसे रोकने के लिए तैनात नहीं थी. ऐसे में बेहतर आवागमन कैसे हो सकता है. इसके साथ ही भगवान चौक से तिनगछिया तक दिनभर जगह-जगह जाम की समस्या बनी रही. तीनगछिया धर्म कांटा,
नया टोला चौक, चौधरी मोहल्ला चौक, पटेल चौक, दुर्गा स्थान चौक, भगवान चौक, अनाथालय रोड, हरदयाल चौक, न्यू मार्केट, गर्ल स्कूल रोड, विनोदपुर रोड, सदर अस्पताल रोड, विनोदपुर रोड, महिला कॉलेज रोड, काली बाड़ी से शिव मंदिर चौक, डहेरिया रोड, गौशाला रोड, ओवरब्रिज, शहीद चौक, जीआरपी चौक, सहायक थाना चौक, अंबेडकर चौक, समाहरणालय चौक, हृदयगंज चौक आदि सड़क पर दिन भर जाम की समस्या से लोग जूझते रहे.
सरकारी नियम के अनुरूप शहरी क्षेत्र में दिन के सुबह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक बड़ी वाहनों के प्रवेश तथा परिचालन पर रोक लगा रहना चाहिए. लेकिन सभी नियम कानून को धज्जियां उड़ाते हुए दिन भर शहर के मुख्य सड़क से लेकर गले की सड़कों पर बड़े वाहनों का परिचालन जारी रहता है. जिसके कारण सड़क तथा चौतरफा ,तीन तरफा रास्ते पर हमेशा जाम की समस्या बन जाती है. इसके बावजूद भी नगर निगम व जिला प्रशासन मूकदर्शक बना है.
कहते हैं मेयर
मेयर विजय सिंह का कहना है कि सड़क के दोनों किनारों पर अवैध रूप से वाहनों के पड़ाव रहने के कारण तथा सड़क के दोनों किनारों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण जाम की समस्या बनी रहती है. मेयर का कहना है कि जाम से अस्थायी निजात दिलाने के लिए जल्द ही कैबिनेट की बैठक की जायेगी.
ओवरब्रिज पर खड़े रहते हैं चार पहिया वाहन
बुधवार को जायजा लेने के क्रम में पाया गया कि शहीद चौक से आगे निकलने पर ओवरब्रिज के पैदल पथ पर चार चक्का वाहन को कई स्थानों पर खड़ी कर दिया गया था. जिससे लोगों को पैदल चलने में परेशानी हो रही थी. यह स्थिति शाम होने के साथ और ज्यादा प्रतिदिन बढ़ जाता है. चार चक्का वाहन मालिक आराम से सड़क बनाये गये किनारे पैदल पथ पर वाहन खड़ी कर घंटों तक गायब रहते हैं. निकट में नगर निगम कार्यालय है, नगर थाना है.
ट्रैफिक पुलिस दिन भर शहीद चौक पर रहती है. लेकिन पैदल पथ पर इसके बावजूद चार चक्का वाहन आराम से लगाकर लोग घंटों तक गायब हो जा रहे हैं. वैसे वाहन को न जब्त किया जाता है न ही कोई कार्रवाई की जाती है. जिसके कारण दूसरे वाहन चालक भी देखा देखी वैसे ही वाहन को लगाकर चलते बनते हैं. जिससे जाम की समस्या हमेशा उत्पन्न होती है. यही नहीं सड़क किनारे अतिक्रमण किये जाने से भी जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. इस ओर पुलिस, प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें