बारसोई : मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत आर्थिक हल युवाओं में बल योजना के अंतर्गत योजनाओं का प्रचार प्रसार व शिविर का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में क्रमवार प्रारंभ हो चुका है. उक्त बातें बीडीओ जियाउल हक ने प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि योजनाओं में मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना,
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम योजना शामिल है. बीडीओ श्री हक ने पंचायत प्रतिनिधि को शिविर कि सफलता और प्रचार प्रसार का दायित्व दिया है. जो छात्र 12वीं की पढ़ाई कर चुके हैं. इंटर पास एवं मौलवी पास बेरोजगार है. जिनकी उम्र सीमा 20 से 25 वर्ष है. वैसे छात्रों को एक हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा. योजनाओं के लिए प्रत्येक पंचायत में शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बेलवाडांगी पंचायत में 15 नवंबर, करणपुर पंचायत में 16 नवंबर को बसलगांव में 21 नवंबर को, बिघोर हाट में 22 नवंबर को शिकारपुर 23 नवम्बर, 24 को कमरौल, 25 को चांदपाड़ा,
28 को बलतर, बांसगांव और भवानीपुर में 29 नवंबर को, बेलवा में 30 नवंबर, लगुवा में एक दिसंबर को, आबादपुर में 5 दिसंबर को, 6 को धर्मपुर में, शिवानंदपुर में 7 को, 8 को लगवा दासग्राम में, हरनारोई में 9 चौंदी और एकशल्ला पंचायत में 13 दिसंबर को, 15 दिसंबर को नलसर और चापाखोर, रघुनाथपुर और मौलानापुर में 16 दिसंबर को, सुल्तानपुर में 17 को, महेशपुर पंचायत में 18 को शिविर लगाये जायेंगे.