Advertisement
नाबालिग की शादी मामले में मामी गिरफ्तार
यूपी के दूल्हा के साथ जबरन करा रही थी शादी कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सिरसा निवासी एक नाबालिग की यूपी के दूल्हा के साथ जबरन शादी कराने के मामले में कांड के मुख्य आरोपी पीड़िता के मामी को कटिहार जीआरपी ने बीती रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने […]
यूपी के दूल्हा के साथ जबरन करा रही थी शादी
कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सिरसा निवासी एक नाबालिग की यूपी के दूल्हा के साथ जबरन शादी कराने के मामले में कांड के मुख्य आरोपी पीड़िता के मामी को कटिहार जीआरपी ने बीती रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि बीते शनिवार की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग की असाक्षर मां बाप को रुपये व बेटी के बेहतर भविष्य का सपना दिखाते हुए उसकी मामी ने पिता उम्र के यूपी के दूल्हा के साथ उसका जबरन शादी करा दिया.
हालांकि उक्त मामले में पीड़िता यूपी के दूल्हा के साथ शादी नही करना चाहती थी. लेकिन परिजनों के दबाब के आगे में यूपी का दूल्हा ने पैसे के जोर पर नाबालिग के साथ शादी कर लिया. जब वह उसे यूपी ले जा रहा था. तभी वह रेलवे स्टेशन पर उस दूल्हे का विरोध करते हुए यूपी जाने से इंकार कर दिया. इस बात की जानकारी मिलते ही कटिहार जीआरपी युपी के दूल्हा को गिरफ्तार कर लिया. इधर पुलिस को आते देख मामी मालो देवी पति स्व काशी सदा सिरसा घटना स्थल से फरार हो गयी. इधर जीआरपी ने जब पीड़िता से पुछताछ की तो पता चला इन सभी में उसकी मामी मालो की अहम भूमिका है.
कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में जीआरपी के अन्य पुलिस पदाधिकारी ने पीड़िता के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि मामी शादी कराने की मंशा से ही कटिहार आयी थी. वह यूपी के बहराईच में ननकु पाल के साथ रहती है तथा कटिहार व आसपास की जिले की नाबालिगों का रिश्ता यूपी में कराती है जिसके एवज में उसे अच्छी खासी कमायी भी होती है. सोमवार को आरोपी मालो को मंडल कारा भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement