Advertisement
सड़क हादसों में दो की मौत
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के तीन गछिया में रविवार की शाम एक अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर ने पांच साल की बच्ची को रौंद दिया. इससे घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गयी. घटना को देख स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को अपने कब्जे में ले लिया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना […]
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के तीन गछिया में रविवार की शाम एक अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर ने पांच साल की बच्ची को रौंद दिया. इससे घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गयी. घटना को देख स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को अपने कब्जे में ले लिया.
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन गछिया निवासी संजय साह की पुत्री अनिका अपने घर के समीप विषहरी स्थान के पास खेल रही थी.
इसी क्रम में बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बच्ची को कुचल दिया. इससे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना को देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और चालक को अपने कब्जे में लेकर बच्ची के जिंदा होने की आस में उसे सदर अस्पताल लेकर गये. जहां चिकित्सक ने बच्ची को देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंद्र पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर चालक को अपने कब्जे में लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. बताते चलें कि उक्त ट्रैक्टर गौशाला निवासी वार्ड पार्षद भोला साहनी की है. फिलहाल घटना बाबत परिजन की ओर से प्रकार की लिखित शिकायत थाने में नहीं दी गयी है.
कोढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार, थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पवई चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी. मामले को लेकर बताया गया कि मखदमपुर गांव निवासी हीरा ठाकुर साइकिल पर सवार होकर रविवार दोपहर डुम्मर की तरफ जरूरी काम से जा रहे थे. रास्ते में पवई चौक के पास अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. घटना को देख कर स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को सूचना दी.
मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने आक्रोशित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को एक घंटे तक जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष अनोज कुमार के साथ पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को समझा बुझाकर शांत किया व शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. घटना बाद पीड़ित परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के पुत्र के फर्द बयान पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement