Advertisement
माहाैल बिगाड़ने वालों की खैर नहीं
चेताया . ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव ने की प्रेस वार्ता, दिलाया भरोसा कटिहार पहुंचे ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत व अपर पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने लोगों को भरोसा दिलाया कि स्थिति नियंत्रण में है. उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. शहर का माहौल खराब करने वाले अराजक तत्व जल्द ही पुलिस […]
चेताया . ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव ने की प्रेस वार्ता, दिलाया भरोसा
कटिहार पहुंचे ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत व अपर पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने लोगों को भरोसा दिलाया कि स्थिति नियंत्रण में है. उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. शहर का माहौल खराब करने वाले अराजक तत्व जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे. आम लोगों व व्यवसायियों की सुरक्षा में पुलिस 24 घंटे मुस्तैद है.
कटिहार : शहर की विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने बुधवार की दोपहर विशेष विमान से वरीय पदाधिकारियों की टीम भेजी. इन पदाधिकारियों में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, अपर पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय व आइजी एसके झा शामिल हैं. ये अधिकारी कटिहार पहुंचने के बाद से ही लगातार जिले के स्थिति को लेकर स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करते रहे. बाद में अधिकारियों की टीम ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. नगर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. किसी भी व्यक्ति को कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जायेगी.
स्थानीय प्रशासन स्थिति पर लगातार नियंत्रण बनाये हुए हैं. वे इस जिले में डीएम के रूप में कार्य कर चुके हैं. शुरू से ही इस जिले के लोग शांतिप्रिय माने जाते हैं. इस जिले का रिकॉर्ड रहा है कि कभी भी इस जिले में कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई है. उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दे. अपर पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. किसी भी पक्ष को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी. अगर कोई कानून तोड़ता है, तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. उपद्रवियों से सख्ती से निबटा जायेगा. शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक में पदाधिकारियों ने कहा की स्थिति को नियंत्रित करने में उनका सहयोग आवश्यक है. ऊर्जा सचिव ने कहा कि देर रात तक सकारात्मक परिणाम नजर आने लगेंगे. उन्होंने कहा कि यह शहर हमेशा से ही शांति और सद्भाव के लिए जाना जाता रहा है. पर, कुछ अराजक तत्वों ने माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया, जिसे यहां की अमनपसंद जनता ने नकार दिया है. मौके पर आयुक्त टीएन बिंदेश्वरी, डीआइजी सौरभ कुमार, डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी डॉ जैन, एसडीओ उदिता सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित थे. बाद में पदाधिकारियों की टीम शहर में घूम कर स्थिति का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement